जमशेदपुर: पारडीह स्थित वन काली मंदिर के मूर्ति स्थल के कायाकल्प पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह मंदिर झारखंड का पहला ऐसा मंदिर है, जिसका दरवाजा चांदी का है. करीब डेढ़ क्विंटल चांदी से इसका दरवाजा तैयार किया गया है.
मंदिर के प्रमुख सह जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से केवल 20 किलो चांदी प्रदान की थी. इसके अलावा दस लाख रुपये अग्रिम दिये गये हैं. बनारस-काशी के कुशल कारीगरों द्वारा इसे तैयार किया गया है.
कारीगरों को अभी हिसाब देना बाकी है. दरवाजे पर भगवान की आकर्षक आकृति उकेरी गयी हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्थल की रेलिंग भी चांदी की बनायी गयी है. इसके अलावा पीछे के दरवाजे भी चांदी के लगाये गये हैं. महंत विद्यानंदजी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गये हैं.