27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन के नाम पर ठगी को बीडीओ ने पकड़ा

जमशेदपुर: वृद्ध पेंशन दिलाने के नाम चल रही ठगी मामले में बुधवार को बीडीओ पारूल सिंह ने दो लोगों को पकड़ लिया. उन्होंने कुछ लोगों का पैसा वापस कराया. बीडीओ के स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि सोनारी समेत शहर के कई इलाके में पेंशन दिलाने के नाम […]

जमशेदपुर: वृद्ध पेंशन दिलाने के नाम चल रही ठगी मामले में बुधवार को बीडीओ पारूल सिंह ने दो लोगों को पकड़ लिया. उन्होंने कुछ लोगों का पैसा वापस कराया. बीडीओ के स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि सोनारी समेत शहर के कई इलाके में पेंशन दिलाने के नाम पर प्रत्येक लोगों से 350 रुपये लिये जा रहे थे. ये लोग खुद को प्रखंड कार्यालय और बीडीओ के निर्देश पर अधिकृत एजेंसी का सदस्य बता रहे थे.

बुधवार को पारुल सिंह कार्यालय आ रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि बीडीओ कार्यालय के सामने कृषि भवन में पेंशन दिलाने का बैनर लगाया गया है. पारुल सिंह सहयोगी अधिकारियों के साथ वहां पहुंची. वहां 350 रुपये लेकर लोगों को पेंशन दिलाने की बात कहीं जा रही है. रांची के बरियातू स्थित एसएस इंटरप्राइजेज के नाम से भारत सरकार के लिए लोन दिलाने की राशि दी जा रही है. लोन की राशि दिलाने के नाम पर हो रही वसूली को बीडीओ ने रोक दिया. सभी को पकड़कर अपने कार्यालय ले आयी. उनसे पूछताछ में पता चला कि पूरे शहर में यह काम चल रहा है. इस एजेंसी को किसने अधिकृत किया है, इसकी कोई जानकारी तक नहीं है. बीडीओ ने सबकी पहचान लेने के बाद जिनसे पैसे लिये गये है, उसको वहां लौटवाया और फिर छोड़ दिया.

कृषि विभाग के कार्यालय में चल रहा था फरजीवाड़ा : कृषि विभाग के कार्यालय से सारा फरजीवाड़ा चल रहा था. इस तरह के फरजीवाड़ा में कृषि विभाग का एक पोटका में पदस्थापित लिपिक भी शामिल था, जिसने वहां के अधिकारी को आग्रह कर स्थान उपलब्ध कराया था. कृषि विभाग के लिपिक ने खुद को बेगुनाह बताया है. बीडीओ की ओर से जांच की जा रही है.
मामले की जांच जरूरी है : बीडीओ
बीडीओ पारुल सिंह ने बताया कि यह मामला गंभीर है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें