सरकार बतायेगी कि कहां क्या करना है. सीएसआर के नाम पर अब केवल हेल्थ कैंप नहीं चलेगा. पश्चिमी सिंहभूम में जितना आयरन ओर खोदना है, माइंस कंपनियों ने खोद लिया. अब मनमानी नहीं चलेगी. कहां स्कूल बनाने हैं, कहां सड़कें बनानी हैं, कहां और कार्य करने हैं, अब यह सरकार के स्तर से होगा.
Advertisement
हर माह एक दिन गांव में रहेंगे सीएम
चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद हर माह दो दिन वे गांव का दौरा करेंगे. इसमें एक दिन गांव में ही बितायेंगे. इस एक दिन में राज्य के मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अफसर गांव में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में कार्यकर्ताओं […]
चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद हर माह दो दिन वे गांव का दौरा करेंगे. इसमें एक दिन गांव में ही बितायेंगे. इस एक दिन में राज्य के मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अफसर गांव में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने सरायकेला में भी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया.
चाईबासा में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भ्रष्ट अफसर नपेंगे. जवाबदेही तय की जायेगी. कार्यो के लिए समय-सीमा तय होगी. कार्यो के लिए समय सीमा तय होगी. विलंब होने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा व सेल कंपनी का सीएसआर कार्य अब सरकार तय करेगी.
अच्छे कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह : सदस्यता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए सीएम ने कहा कि चाटुकार व परिक्रमा करने वाले कार्यकर्ताओं की अब कोई जगह नहीं है. काम करना होगा. अच्छा कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं को सीएम ने बीस सूत्री, स्वास्थ्य, जेल तथा निगरानी समिति में जगह देने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement