Advertisement
भव्य आतिशबाजी के बीच विदा हुईं नूकालम्मा
न्यू बारीडीह के शीतला मंदिर का 50 साल पूरा , कई कार्यक्रम आयोजित जमशेदपुर : न्यू बारीडीह स्थित नूकालम्मा (शीतला माता) मंदिर में विगत तीन दिनों से चल रहा नूकालम्मा पूजन समारोह शुक्रवार संध्या भव्य आतिशबाजी के बीच समारोह पूर्वक संपन्न हो गया. इस आयोजन में सर्व मंगल की कामना के साथ ही लोगों को […]
न्यू बारीडीह के शीतला मंदिर का 50 साल पूरा , कई कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर : न्यू बारीडीह स्थित नूकालम्मा (शीतला माता) मंदिर में विगत तीन दिनों से चल रहा नूकालम्मा पूजन समारोह शुक्रवार संध्या भव्य आतिशबाजी के बीच समारोह पूर्वक संपन्न हो गया. इस आयोजन में सर्व मंगल की कामना के साथ ही लोगों को नव वर्ष (उगादि) की शुभकामना दी गयी.
इससे पूर्व आज प्रात: मां नूकालम्मा का पंचामृत एवं जल से अभिषेक किया गया, जबकि दो पहर में महा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया. संध्या समय टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, एडीएल सोसायटी के अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव, महासचिव बी शंकर राव (बड्ड भाई), श्रीराम मंदिर कमेटी बिष्टुपुर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, बाल गणपति विलास, कदमा के अध्यक्ष के जे राव, कदमा आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पी भानु मूर्ति, राम मंदिर ब्वायज क्लब के के एस दुर्गा प्रसाद, कोलाटा समाज के गौरीशंकर प्रसाद,सोनारी आंध्र समिति के अध्यक्ष के श्रीनिवास राव, साई समिति, कदमा के वाई राजशेखर, महिला समिति की विजय लक्ष्मी आदि को अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिह्न् प्रदान कर सम्मानित किया गया. रात में टिनप्लेट आंध्र संघम एवं विभिन्न स्थानों से आये मां के कलश से मां का जलाभिषेक किया गया.
अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने इस अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए इसमें सहयोगी बने जिला एवं पुलिस प्रशासन, जुस्को सहित सभी लोगों के प्रति आभार जताया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में एम चंद्रशेखर राव, के धनपाल, पी पापा राव, आनंद प्रसाद, हेमा श्रीनिवास, एसपी श्रीनिवास, एनआरके राव, श्रीनिवास, वीआरसी राव, केएस सुंदरम आदि ने सहयोग किया. इसके अलावा कलात्रयी संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. अंत में स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में जम कर आतिशबाजी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement