उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार की वादा खिलाफी व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जमशेदपुर लोक सभा युवा कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश साहू ने किया. इस दौरान कमेटी ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा. इसमें युवा कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने, 90 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा काला धन लाकर सभी नागरिकों के खाते में 15-15 लख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया. साथ ही केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए यूपीए सरकार द्वारा 2013 में लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल की अवहेलना कर रही है. युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति से जन व किसान विरोधी भूमि अध्यादेश बिल पर रोक लगाने की मांग की. राकेश साहू ने कहा कि जब तक सरकार बिल को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और हस्ताक्षर अभियान तथा मशाल जुलूस निकाला जायेगा. ये थे मौजूदप्रदर्शन में राष्ट्रीय यूथ इंटक के सचिव संजीव श्रीवास्तव, विजय कुमार सामंतो, जिलानी गद्दी, ज्योति मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, पाराडाइज कुजूर, संजय यादव, अमित कुमार, मनोज सिंह, राजा श्रीवास्तव, श्रवण साव, दिलीप झा, अमित दास समेत बड़ी संख्या मंे युवा कांग्रेस समर्थक शामिल हुए.
Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो एमएम 6)
उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार की वादा खिलाफी व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जमशेदपुर लोक सभा युवा कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश साहू ने किया. इस दौरान कमेटी ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement