Advertisement
मंदी खत्म, दिखेगा बदलाव : सिन्हा
जमशेदपुर : देश में इंफ्रास्ट्रर, पावर, प्रोजेक्ट व माइनिंग सेक्टर में होने वाले निवेश व काम में बढ़ोतरी से निर्माण उपकरण के क्षेत्र में काफी बदलाव आयेगा. इसका लाभ टाटा हिताची को भी मिलेगा. उक्त बातें टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक राणवीर सिन्हा ने ग्रेड रिवीजन के अवसर पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि […]
जमशेदपुर : देश में इंफ्रास्ट्रर, पावर, प्रोजेक्ट व माइनिंग सेक्टर में होने वाले निवेश व काम में बढ़ोतरी से निर्माण उपकरण के क्षेत्र में काफी बदलाव आयेगा. इसका लाभ टाटा हिताची को भी मिलेगा. उक्त बातें टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक राणवीर सिन्हा ने ग्रेड रिवीजन के अवसर पर पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि नयी सरकार से काफी उम्मीद है. माइनिंग, पावर प्रोजेक्ट, रोड कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काफी तेजी से काम होना है. इसके लिए कंपनी के पास संबंधित वाहन की इंक्वायरी आनी शुरू हो गयी है. बाजार में अचानक आने वाली तेजी व वाहनों की मांग पूरा करने के लिए कंपनी ने अपने सप्लायरों के साथ बैठक कर योजना पर काम करना प्रारंभ कर दिया है. बाजार में निर्माण उपकरण की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि टॉप मॉडल की मांग अधिक बढ़ी है जिसमें की घर बैठे वाहन मालिक अपने वाहन की सारी जानकारी (तेल की खपत, कार्य स्थल, मेंटनेंस, मुवमेंट) समेत अन्य की जानकारी देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में कंपनी काफी नुकसान में रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement