जमशेदपुरः महानगर भाजपा के जिला मंत्री अप्पा राव पर रविवार की रात 10.45 बजे टिनप्लेट ढाला रोड में बाइक सवार युवकों ने हमला किया. हमले में अप्पा राव गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका दाहिना पैर टूट गया है. अप्पा राव को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी के भाजपा नेता दिनेश समेत काफी संख्या में भाजपा समर्थक एमजीएम पहुंचे.घटना की जानकारी देते हुए अप्पा राव ने बताया कि रविवार रात लगभग 10.45 बजे अपनी टिनप्लेट चौक स्थित दुकान बंद कर कार से ढाला रोड स्थित घर जा रहे थे. नामदा बस्ती निवासी रंजीत कुमार शर्मा, संजय सिंह एवं संजय का बहनोई बाइक पर सवार होकर आये और कार के सामने बाइक खड़ा कर दिया. जिसके कारण उन्हें कार रोकनी पड़ी.
अप्पा राव के अनुसार कार रुकते ही तीनों ने उन्हें निकाल लिया और बांस एवं रड से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पॉकेट में रखा हुआ बीस हजार रुपये भी ले लिया. बुरी तरह पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. टिनप्लेट मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अप्पा राव के अनुसार इस बीच टिनप्लेट के दो-तीन दुकानदार वहां पहुंच गये जिसके बाद सभी भाग निकले.अप्पा राव के अनुसार रंजीत शर्मा व संजय सिंह अक्सर रंगदारी की मांग किया करते थे, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया था. रंगदारी नहीं देने के कारण उन पर हमला किया गया है. अप्पा राव के अनुसार संजय सिंह पिस्तौल लिया हुआ था.जानकारी मिलने पर गोलमुरी पुलिस भी वहां पहुंची थी.