जमशेदपुर. बागबेड़ा कॉलोनी जगदीशपुर रोड में बुधवार (11 मार्च) को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर सिंह ने मुकेश सिंह, संजीव सिंह, छोटे सिंह, सूरज सिंह तथा रमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से मुकेश सिंह ने सीएसबी सिंह और उनके बेटे पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. चंद्रशेखर सिंह बागबेड़ा रोड नंबर एक स्थित अनुग्रह नारायण संस्थान के महासचिव हैं. उनके साथ मारपीट की घटना के विरोध में झारखंड क्षत्रिय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा थाना प्रभारी से मिला. उन्होंने दोषी पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि पुलिस ने मुकेश सिंह को पकड़ कर छोड़ दिया. पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की शिकायत संघ के शंभू सिंह, मानस सिंह, जेपी सिंह, संजय सिंह ने मंत्री सरयू राय से की. इस संबंध में श्री राय ने थानेदार व एसएसपी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना में चंद्रशेखर सिंह को गंभीर चोट लगी है. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने किस आधार पर आरोपी को छोड़ दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
जमशेदपुर. बागबेड़ा कॉलोनी जगदीशपुर रोड में बुधवार (11 मार्च) को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर सिंह ने मुकेश सिंह, संजीव सिंह, छोटे सिंह, सूरज सिंह तथा रमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से मुकेश सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement