फोटोजादू 1 – एसटीएफ/फायर विजेता टीम.जादू 2 – सभी जवानों को सांत्वना पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में मंगलवार को सीआइएसएफ के जवानों द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. इस क्रम में सुरक्षा सप्ताह का समापन भी किया गया. समापन समारोह में क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच तुरामडीह और एसटीएफ/फायर के जवानों के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन यूसिल कंपनी के वित्त निदेशक डी घोष ने किया. तुरामडीह की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी में एसटीएफ/फायर की टीम ने 11 ओवरों में सभी विकेट खो कर 74 रन बनाये. जवाबी पारी में तुरामडीह की टीम ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खो कर 70 रन ही बना पायी. इस तरह से एसटीएफ/फायर ने विजेता कप अपने नाम कर लिया, जबकि उप विजेता में तुरामडीह की टीम रही. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूसिल कंपनी के तकनीकी निदेशक एसके श्रीवास्तव, जबकि विशेष अतिथि में महाप्रबंधक कार्मिक सीएच शर्मा व अपर सुरक्षा अधिकारी जीसी नायक उपस्थित थे. इस मौके पर सीआइएसएफ की ओर से एएस रितेश राय, राहुल कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, फायर इंस्पेक्टर एमआर यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीआइएसएफ द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में एसटीएफ/फायर बना विजेता
फोटोजादू 1 – एसटीएफ/फायर विजेता टीम.जादू 2 – सभी जवानों को सांत्वना पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में मंगलवार को सीआइएसएफ के जवानों द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. इस क्रम में सुरक्षा सप्ताह का समापन भी किया गया. समापन समारोह में क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement