महिला हेल्प लाइन के लिए योगदान दियाकाउंसलर- स्नेहलताटीम सदस्य- संगीताटीम सदस्य- परसीस मरांडीसंवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर में फरवरी के अंत तक नये सिरे से महिला हेल्प लाइन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन संविदा पर नियुक्त परियोजना समन्वयक द्वारा तय समय में योगदान नहीं देने के कारण नहीं खुल सका. अब मार्च के अंत तक इसे प्रारंभ करने की योजना है. महिला हेल्प लाइन के संचालन के लिए परियोजना समन्वयक, काउंसलर, टीम सदस्य (2) का पद सृजित किया गया है. इन पदों के लिए वरीयता सूची में शामिल ग्लोरिया पूर्ति, स्नेहलता, संगीता एवं परसीस मरांडी को नियुक्त किया गया था. महिला काउंसलर स्नेहलता एवं टीम सदस्य संगीता व परसीस ने समाज कल्याण विभाग मंे योगदान दे दिया है, लेकिन परियोजना समन्वयक के रूप में चयनित ग्लोरिया पूर्ति ने तय समय में योगदान नहीं दिया. 15 दिन बीत जाने के बाद विभाग द्वारा वरीयता सूची में शामिल अन्य को चयनित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी.कोट :मार्च के अंत तक महिला हेल्प लाइन सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. महिला हेल्प लाइन के संचालन के लिए चयनित टीम के चार सदस्यों को नियुक्ति पत्र भेजा गया था. सदस्यों को पदभार संभालने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था. चयनित परियोजना समन्वयक के योगदान नहीं देने पर वरीयता सूची में शामिल अन्य को इसके लिए चयनित किया जायेगा. एक दो दिन में इसकी प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी. – रंजना मिश्रा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी.
Advertisement
माह के अंत तक खुलेगी महिला हेल्प लाइन
महिला हेल्प लाइन के लिए योगदान दियाकाउंसलर- स्नेहलताटीम सदस्य- संगीताटीम सदस्य- परसीस मरांडीसंवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर में फरवरी के अंत तक नये सिरे से महिला हेल्प लाइन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन संविदा पर नियुक्त परियोजना समन्वयक द्वारा तय समय में योगदान नहीं देने के कारण नहीं खुल सका. अब मार्च के अंत तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement