30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : यूनाइटेड बैंक से लोन लेकर दंपती फरार

डीजे खरीदने के लिए महिला ने लिया था नौ लाख रुपये का लोनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड यूनाइटेड बैंक से लोन लेने के बाद दंपती ने मकान छोड़ दिया और धनबाद चले गये. बैंक मैनेजर रेणुका महतो ने मानगो थाने में डिमना चौक शिरोमणनगर निवासी राज कुमारी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी के […]

डीजे खरीदने के लिए महिला ने लिया था नौ लाख रुपये का लोनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड यूनाइटेड बैंक से लोन लेने के बाद दंपती ने मकान छोड़ दिया और धनबाद चले गये. बैंक मैनेजर रेणुका महतो ने मानगो थाने में डिमना चौक शिरोमणनगर निवासी राज कुमारी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी के मुताबिक 4 दिसंबर 2013 को डीजे खरीदने के लिए राज कुमारी देवी ने बैंक से नौ लाख रुपये लोन लेने के लिए आवेदन दिया. लोन के लिए महिला ने बैंक को जानकारी दी थी कि उसके पति अनीस कुमार की बिष्टुपुर स्थित बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक बिल्डिंग में दुकान (दुकान नंबर 3) है. उसने जेनसेट के दस्तावेज को बैंक में गारंटर के रूप में जमा किये थे. कुछ दिनों तक लोन की किस्त जमा करने के बाद महिला ने ऋण चुकाना बंद कर दिया. बैंक अधिकारियों द्वारा छानबीन की गयी तो पता चला कि महिला ने अपना मकान छोड़ दिया और धनबाद शिफ्ट हो गयी. जांच में यह भी पता चला कि महिला ने जो जेनसेट के दस्तावेज जमा किये थे, उसे दूसरे को बेच दिया है. बैंक से कुल 6 लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी. जुगसलाई : गुलमोहर होटल के मालिक पर प्राथमिकीजमशेदपुर : जुगसलाई थाने में कोर्ट के आदेश पर आदित्यपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी विनय कुमार वर्मा के बयान पर गुलमोहर होटल के मालिक अजय सहदेव के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक विनय कुमार वर्मा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं. सेवानिवृत्त के बाद अजय सहदेव ने विनय कुमार से दो लाख रुपये कर्ज लिया था. तीन महीने में रुपये लौटाने की बात कही थी. अवधि के बाद भी रुपये न लौटाने पर पीडि़त ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें