24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो में ही है अल्पसंख्यकों को सम्मान : चंपई सोरेन (हैरी 33)

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :झामुमो के घर वापसी कार्यक्रम के तहत रविवार को हुसैनी मिशन जमशेदपुर के महासचिव एसएम हैदर अपने समर्थकों के साथ फिर पार्टी में लौट गये. पार्टी के कोल्हान प्रभारी सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. श्री हैदर झामुमो के केंद्रीय सचिव रह चुके हैं. धार्मिक और निजी […]

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :झामुमो के घर वापसी कार्यक्रम के तहत रविवार को हुसैनी मिशन जमशेदपुर के महासचिव एसएम हैदर अपने समर्थकों के साथ फिर पार्टी में लौट गये. पार्टी के कोल्हान प्रभारी सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. श्री हैदर झामुमो के केंद्रीय सचिव रह चुके हैं. धार्मिक और निजी कायार्ें में व्यस्त होने के कारण वे झामुमो से अलग होकर आप में शामिल हो गये थे. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने की. कार्यक्रम का आयोजन साकची पुराना बस स्टैंड स्थित स्टार ऑटोमोबाइल वर्कर्स शॉप के पास किया गया था. इस अवसर पर श्री सोरेन ने कहा कि अल्पसंख्यकों को यदि कोई दल सम्मान दे सकता है, तो वह है झामुमो. झामुमो हर कार्यकर्ता को बराबरी का दरजा देता है. अपने संबोधन में हैदर ने कहा कि झामुमो से कुछ दिनों के लिए वे दूर हुए थे, लेकिन तीर-धनुष का निशान और गुुरुजी की तसवीर उनके दिलो-दिमाग में हमेशा छायी रहती थी. ऐसे में इस दल को छोड़ कर दूसरे दल मंे जाने का कोई औचित्य ही नहीं है. पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि रघुवर दास की सरकार गांव का विकास नहीं, केवल शहरों को ही देख रही है. समारोह को पूर्व सांसद सुमन महतो, पार्टी महासचिव शेख बदरुद्दीन, उपेंद्र सिंह, मंगल कालिंदी, कमलजीत कौर गिल, अमृत श्रीवास्तव, प्रमोद लाल, खुद्दु उरांव, परमजीत सिंंह पम्मे, सुनील गुप्ता, सिराज खान, अभिषेक सिंह, राजन, कमर सुल्ताना, धनंजय सिंह, श्यामल रंजन सरकार ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें