जमशेदपुर: शहर के थ़ाना प्रभारियों की जिप्सी से प्राइवेट चालकों को हटाने का फरमान एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने जारी किया है. उन्होंने सार्जेट मेजर जेपी नाग से पहले चरण में 16 होमगार्ड के चालकों की मांग की है, जो थाना प्रभारियों की जिप्सी चलायेंगे.
सार्जेट मेजर ने एसएसपी के निर्देश के बाद होमगार्ड जवानों की लिस्ट तैयार कर ली है. दो-तीन दिनों में होमगार्ड जवानों को चालक की डय़ूटी में तैनात कर दिया गया जायेगा. सोमवार की सुबह एसएसपी द्वारा कार्यालय में बुलायी गयी क्राइम मीटिंग में अधिकांश थाना प्रभारी अपने निजी चालक के साथ पहुंचे थे.
किसी भी थाना में प्राइवेट चालक नहीं होगा. जहां चालक नहीं है, वहां होमगार्ड जवान जीप चलायेगा. दो -तीन दिनों में होमगार्ड चालक बहाल हो जायेंगे.
रिचर्ड लकड़ा एसएसपी.
एसएसपी ने होमगार्ड के 16 चालक मांगे हैं. होमगार्ड जवानों से संपर्क किया गया है. दो दिनों में जवानों को डयूटी पर तैनात कर दिया जायेगा.
जेपी नाग, सार्जेट मेजर.