इसके बाद सदस्यों ने डीसी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. धरने को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष गणोश विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह 86 बस्तियों को नियमित करने की पहल की गयी है, उसी तरह बागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को भी नियमित किया जाये. उन्होंने कहा कि पूर्वी कीताडीह पंचायत, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी बागबेड़ा पंचायत व मध्य बागबेड़ा पंचायत रेलवे की जमीन पर है.
लगभग 5-6 दशक से भी अधिक समय से लोग यहां रहते आ रहे हैं. रेलवे की जमीन होने की वजह से यहां विकास कार्य ठप है. यहां एक पंचायत भवन तक नहीं बन पा रहा है. रेलवे इस जमीन का उपयोग नहीं कर रही है, इसलिए यहां बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जाये. इस अवसर पर सच्चिदानंद शर्मा, सुरेश निषाद, केशव सिंह, महेश सिंह, पिंटू चौबे, रामजय सिंह त्यागी, छोटे भूषण पाठक, परमेश्वर शाह, शशिकांत सिंह, प्रेम प्रसाद, अंगद पांडेय, सुरेश रजक, शंभु रजक, वीणा लाल समेत बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे.