28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा की 176 वीं जयंती : विद्युत सज्जा की प्रदर्शनी कल से

जमशेदपुर : टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 176 वीं जयंती समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इस बार दो मार्च की रात से पांच मार्च तक जुबिली पार्क में लोग आकर्षक विद्युत सज्जा समेत प्रदर्शनी देख सकेंगे. वहीं इस बार बेल्डीह लेक में आकर्षक आइटम लेजर शो दिखाया जायेगा. […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 176 वीं जयंती समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इस बार दो मार्च की रात से पांच मार्च तक जुबिली पार्क में लोग आकर्षक विद्युत सज्जा समेत प्रदर्शनी देख सकेंगे. वहीं इस बार बेल्डीह लेक में आकर्षक आइटम लेजर शो दिखाया जायेगा. इसमें कंपनी के विभिन्न डिवीजन सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इसकी जानकारी टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन सुरी, जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा स्टील के हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन आशीष कुमार मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस बार रात दस बजे से 11 बजे तक बेल्डीह गोलचक्कर से होकर गाड़ियां निकलेंगी. यहां से गाड़ियां पूरे पार्क का भ्रमण कर सर्किट हाउस गोलचक्कर से होकर निकल जायेंगी.

* जुबिली पार्क : दो से पांच मार्च तक रहेगी विद्युत सज्जा : जुबिली पार्क में दो से पांच मार्च तक आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगी. इसका उद्घाटन दो मार्च की शाम 6.30 बजे टाटा संस के निदेशक इशात हुसैन करेंगे. इस दौरान पार्क में एक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें जमशेदजी टाटा व स्टील इंडस्ट्री के संबंध में जानकारी मिलेगी. चिल्ड्रेन पार्क के पास लगी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव काउंसिल डॉ एनएस राजन करेंगे. प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात सात बजे तक खुली रहेगी.
– इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी
* जुबिली पार्क की ओर जाने वाली सीएच एरिया सड़क से जुबिली रोड, ऑफिस रोड, सीएच एरिया रोड नंबर 1, 6 व 7
* आज (रविवार) सुबह 11 बजे से रात तक जुबिली पार्क से वाहनों (दोपहिया सहित) का परिचालन बंद रहेगा.
कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
* जुबिली पार्क के दोनों गेट, बाग- ए- जमशेद, पुराना कोर्ट रोड, लोयोला ग्राउंड, कॉन्वेंट स्कूल के सामने, रवींद्र भवन के सामने के एरिया व आसपास.
कई सड़कें बंद रहेंगी, वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे
* जुबिली पार्क के दोनों गेट बंद रहेंगे. ऐसे में बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर से स्ट्रेट माइल रोड, कान्वेंट स्कूल के नजदीक, सोनारी, नार्दन टाउन समेत विभिन्न क्षेत्रों में जा सकते हैं. मानगो और बस स्टैंड की ओर से आने वाले टेंपो पुराना कोर्ट डाक बंगला चौक (पुरानी किताब दुकान) के पास से साकची तक जायेंगे. गोलचक्कर तक टेंपो नहीं जायेंगे.
* टेल्को बर्मामाइंस मार्ग में चलने वाले टेंपो बसंत सिनेमा हॉल गोलचक्कर तक आयेंगे. साकची सरकार बिल्डिंग के पास से चलने वाले टेंपो को शीतला मंदिर चौक में शिफ्ट किया जायेगा. गरमनाला की ओर से आने वाले टेंपो को ग्रेजुएट कॉलेज तक ही आने दिया जायेगा.
* गाड़ियों से पार्क का भ्रमण : रात 10 बजे से लेकर ग्यारह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. बेल्डीह गोलचक्कर से होकर गाड़ियां निकलेंगी और फिर वहां से होते हुए गाड़ियां पूरे पार्क का भ्रमण कर सर्किट हाउस गोलचक्कर से होकर निकलेगी.
* सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, नो इंट्री में बदलाव : संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क में संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो मार्च से पांच मार्च तक नो इंट्री के समय में बदलाव किया है. इस बाबत डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इस दौरान शहर में बड़े व्यावसायिक (बस व एफसीआइ के ट्रकों को छोड़कर) वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. शहर में प्रवेश करने वाले व्यावसायिक वाहनों को पारडीह चौक, बॉम्बे चौक (एमजीएम थाना), खरकई चौक, सुंदरनगर चौक पर (ट्रक, ट्रेलरों को) रोक दिया जायेगा. सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं.
* एसएनटीआइ में टेक्निकल एक्जीविशन : संस्थापक दिवस पर बिष्टुपुर एसएनटीआइ में छठा टेक्निकल एक्जीविशन तीन से पांच मार्च तक लगेगा. इसमें एसएनटीआइ, एनटीटीएफ, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, टायो, टीआरएफ, टाटा मेटालिक्स, टाटा स्पंज आयरन, जुस्को समेत कई कंपनियों के आविष्कार प्रदर्शित किये जायेंगे. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक आयोजन होगा. इसमें फायर जगलर्स व स्काइ ड्राइविंग मुख्य आकर्षण रहेंगे. वहीं बिष्टुपुर गोपाल मैदान में डेयर डेविल शो का आयोजन किया जायेगा.
* गोपाल मैदान से निकलेगी शोभायात्रा
बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास स्थित गोलचक्कर पर शहरवासी संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यहां जैप, रैफ की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी. बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के पास से निकलने वाली शोभायात्रा को रतन टाटा व सायरस मिस्त्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
* बिष्टुपुर में निकलेगी झांकियां
रैफ, जैप, टाटा मोटर्स, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, एआइडब्ल्यूसी, भारत सेवाश्रम संघ, बालविहार, चिन्मया विद्यालय, छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति, सीपीएन क्लब, डीबीएमएस, गुजराती सनातन समाज, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, केरला समाजम, मद्रासी सम्मेलनी, मिलानी क्लब, मारवाड़ी महिला मंच, पंजाबी समाज, रामकृष्ण मिशन, राजस्थान मैत्री संघ, यूपी संघ, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, टाटा स्टील एक्स इंप्लाइज एसोसिएशन, सत्य साईं ऑर्गेनाइजेशन, सीडीएंडएसडब्ल्यू, जुस्को स्कूल.
* सायरस मिस्त्री भी हिस्सा लेंगे
तीन मार्च की सुबह सात बजे कंपनी के विभिन्न विभाग जमशेदजी नसरवान को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान कंपनी में कई झांकियां निकाली जायेंगी. इसमें टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री समेत तमाम लोग हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें