जमशेदपुर: गोविंदपुर में महिला सिपाही के साथ गुरुवार को संजय साव उर्फ बाबू नामक युवक ने छेड़खानी की. शोर मचाने पर गोविंदपुर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप पहुंची और युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की. महिला सिपाही के बयान पर गोविंदपुर थाना में गिरफ्तार युवक के खिलाफ छेड़खानी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
दर्ज मामले के मुताबिक महिला सिपाही सीसीआर के निर्देश पर टेल्को चांदनी चौक में डय़ूटी पर तैनात थी. दिन से सवा दो बजे के लगभग बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह पास ही स्थित शेड में खड़ी हो गयी. इसी बीच एक गोविंदपुर निवासी संजय साव पहुंचा. वह महिला सिपाही के बगल में खड़ा हो गया और अपशब्द बोलने लगा. विरोध करने पर युवक ईल हरकत करने लगा. इस बीच पेट्रोलिंग जीप पहुंच गयी और युवक को पकड़ लिया.
टेल्को थाना की महिला सिपाही से भी हो चुकी है छेड़खानी एक सप्ताह पूर्व टेल्को थाना की महिला सिपाही से भी छेड़खानी की घटना हो चुकी है. डय़ूटी से अपने घर बिरसानगर लौटते वक्त भुवनेश्वरी मंदिर के पास उसे एक युवक ने बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद गश्ती जीप पहुंची और संजय नामक युवक (टाटा मोटर्स कर्मी) को गिरफ्तार कर लिया था.