जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की रेजिडेंसी स्कीम के नियम में बदलाव और सीट बढ़ाने की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी का घेराव किया. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और अधीक्षक के बीच वार्ता हुई. जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक से उनकी मांग के अनुसार विभाग देने को कहा. इसपर अधीक्षक ने कहा कि जरूरत के अनुसार विभाग दिया जायेगा. डॉक्टरोंे की मरजी से काम नहीं होगा.
गौरतलब है कि बुधवार को एमजीएम अस्पताल में रेजिडेंसी स्कीम के तहत 10 जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की काउंसिलिंग की गयी. इनमें तीन जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति हुई, जबकि अन्य सात ने ड्यूटी ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया था. इसका कारण उनके अनुसार विभाग नहीं दिया जाना था. अधीक्षक डा.चौधरी ने बताया कि बहाली एक वर्ष के लिए हुई है.
इस दौरान ठीक से कार्य करने वालों का कार्यकाल बढ़ा कर तीन वर्ष करने की योजना है. बहाल हुए तीन लोगों में एक को इएनटी, एक आइसीयू व एक को मेडिकल में नियुक्त किया गया है. वहीं अन्य सात में से पांच को गायनिक व दो को अन्य विभाग मिल रहे थे. उन लोगों ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया.