टिमकेन : इंद्र कुमार गये चेन्नई, गौरीशंकर राय जमशेदपुर इंचार्ज
जमशेदपुरः टिमकेन के जमशेदपुर प्लांट में पदाधिकारियों का ट्रांसफर-प्रमोशन किया गया है.
जमशेदपुर प्लांट हेड के पद पर कार्यरत महाप्रबंधक इंद्र कुमार को चेन्नई स्थानांतरित किया गया है. उनकी जगह प्रोडक्शन विभाग में एजीएम रहे गौरी शंकर राय को महाप्रबंधक बनाया गया है. गौरीशंकर राय को जमशेदपुर प्लांट का इंचार्ज भी बनाया गया है. प्लानिंग विभाग में डीएम राजीव शाश्वत को प्रोडक्शन की जिम्मेवारी दी गयी है. उनके स्थान पर एनपी सिंह को प्लानिंग की जिम्मेवारी दी गयी है. प्रमोशन का ऑफिसियल लेटर सर्कुलर जारी नहीं किया गया है पर पदाधिकारियों ने नये विभाग में जाकर अपना कार्यभार संभाल लिया है.
लाफार्ज : नवीन वर्मा बने एवीपी, जेएल मर्रे डीजीएम
लाफार्ज में उप महाप्रबंधक नवीन वर्मा को प्रमोशन देकर एवीपी (सहायक उपाध्यक्ष) बनाया गया है. सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) जेएल मर्रे को प्रमोशन देकर उप महाप्रबंधक बनाया गया है. एजीएम (एचआर) विनय दुबे को भी डीजीएम के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. एचआर के ही माया तिवारी को सहायक प्रबंधक, तथा सीएसआर विभाग के अतुल कुमार को सहायक प्रबंधक बनाया गया है. पदाधिकारियों के प्रोन्नति के पश्चात कारखाना में पदाधिकारियों के सालाना वेतन बढ़ोतरी का सभी को इंतजार है.