28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए लगती है हंडी की लाइन

गोविंदपुर उत्तरी पंचायत के सुंदरहातु बस्ती में स्वच्छ पेयजल का अभाव है. सुबह होते ही लोग अल्युमुनियम की बड़ी-बड़ी हंडी की लाइन लगा देते हैं. पुरुष व महिला तो काम पर चले जाते हैं पर बच्चे पानी के लिए टैंकर का इंतजार करते रहते हैं. बस्ती व प्राइवेट कॉलोनी में नाली जाम और गंदगी की […]

गोविंदपुर उत्तरी पंचायत के सुंदरहातु बस्ती में स्वच्छ पेयजल का अभाव है. सुबह होते ही लोग अल्युमुनियम की बड़ी-बड़ी हंडी की लाइन लगा देते हैं. पुरुष व महिला तो काम पर चले जाते हैं पर बच्चे पानी के लिए टैंकर का इंतजार करते रहते हैं.

बस्ती व प्राइवेट कॉलोनी में नाली जाम और गंदगी की समस्या सबसे अधिक है. खुले स्थानों पर लोग कचरे का ढेर लगा देते हैं. नालियो में पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण ओवर फ्लो की स्थिति बनी रहती है. बस्ती मंे सरकारी जमीन के अभाव में पंचायत या सामुदायिक भवन बनाने की योजना नहीं बन पा रही है.

पंचायत एक नजर में
| क्षेत्र की आबादी- छह हजार
|मुखिया को मिला फंड-7 लाख
| आपदा राहत के लिए फंड-दो लाख
| बीपीएल परिवार – 100
| निर्माण कार्य : करीब 500 फीट सड़क व 200 फीट नाली
| सरकारी स्कूल- एक
| आंगनबाड़ी केंद्र -एक
| उप स्वास्थ्य केंद्र : नहीं है
| सामुदायिक विकास केंद्र: नहीं है
| पंचायत मंडप : नहीं है
| पंचायत समिति सदस्य-सोमा बनर्जी
| पंचायत सेवक-धरमू उरांव
| पानी की वर्तमान स्थिति-200 फीट (निचला क्षेत्र में 110 फीट)
| विधायक की अनुशंसा पर चापाकल- पांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें