नजर लागी भोला तेरे डमरु पर…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से टेल्को श्री राम मंदिर में महा शिवरात्री के मौके पर भजन कार्यक्रम हुआ. पंडित मुरलीधर तिवारी ने श्री शिव विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया. मुरलीधर तिवारी, सिकंदर, सरोज व अन्य गायकों के ग्रुप द्वारा भोले बाबा के भजन प्रस्तुत किया गया. जिसमें नजर लागी भोला तेरे डमरु पर… को श्रद्धालुओं ने काफी पसंद किया. भजन कार्यक्रम का समापन विद्यापति के गीत कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ …. से हुआ. इसमें श्री शिव शक्ति परिवार के सचिव अभयनाथ मिश्र, विजय शर्मा, कैलाश सिंह, राजशेखर सिंह, अनूप शर्मा, डब्लु एन राव व अन्य की भागीदारी रही. आज निकलेगी शोभा यात्रा गुरुवार को सुबह 9 से 11 बजे तक कैलाश मानसरोवर यात्रा कर चुके 15-17 लोगों का अभिनंदन किया जायेगा. जो कि विभिन्न राज्यों से यहां पुहंच रहे हैं. 11 बजे से दो बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. दो बजे के बाद श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से भोले बाबा की बारात विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें भगवान शिव की प्रतिमा के साथ ही काफी संख्या में बच्चे महादेव व अन्य का रूप धारण किये रहेंगे. बारात सह शोभा यात्रा राम मंदिर से निकलकर टेल्को के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस राम मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को मंे शिव शक्ति परिवार का भजन कार्यक्रम
नजर लागी भोला तेरे डमरु पर…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से टेल्को श्री राम मंदिर में महा शिवरात्री के मौके पर भजन कार्यक्रम हुआ. पंडित मुरलीधर तिवारी ने श्री शिव विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया. मुरलीधर तिवारी, सिकंदर, सरोज व अन्य गायकों के ग्रुप द्वारा भोले बाबा के भजन प्रस्तुत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement