टोंटो थाना में मानकी-मुंडा व डाकुवा को बाल अधिकार- महिला उत्पीड़न की दी गयी जानकारी फोटो001 – टोंटो थाना प्रांगण में बैठक.प्रतिनिधि, झींकपानीटोंटो थाना परिसर में बुधवार को मुंडा-मानकी व डाकुवाओं को सामाजिक कार्यकर्ता शिवकर पूर्ति ने बाल अधिकार, महिला उत्पीड़न सहित अन्य मामलों की जानकारी दी. पूर्ति ने कहा कि चाइल्ड लाइन के तहत बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति हमें सजग रहना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में डायन उत्पीड़न का मामला रोकना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि क्षेत्र के ओझा-गुनियों की पहचान हो व उनका पंजीयन पुलिस के पास होना चाहिए. इस मौके पर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह कहा कि मुंडाओं की जिम्मेदारी समाज व गांव के प्रति काफी बढ़ गयी है. बच्चों के प्रति माता-पिता व परिवार की भी खास जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि गांव से रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन करने वालों की पूरी जानकारी गांव के मुंडा को रखनी चाहिए. ताकि भविष्य में रोजगार के दौरान किसी तरह की समस्या हो तो उसका समाधान हो सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र से पलायन करने वालों की सूची तैयार की जायेगी. चाइल्ड लाइन के तहत बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति सभी सजग रखेंगे. महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए सभी सतत प्रयास करेंगे. बैठक में नीमडीह पंचायत समिति सदस्य दामुर सिंह हेस्सा, मारतोम लागुरी, लक्ष्मण होनहागा, प्रकाश लागुरी, रवींद्रनाथ लागुरी, रामेश्वर सिंह कुंटिया, सुधीर हेंब्रम सहित प्रखंड के मुंडा-मानकी व डाकुवा उपस्थित थे.
Advertisement
पलायन करने वाले बेरोजगारों की सूची रखेंगे मुंडा
टोंटो थाना में मानकी-मुंडा व डाकुवा को बाल अधिकार- महिला उत्पीड़न की दी गयी जानकारी फोटो001 – टोंटो थाना प्रांगण में बैठक.प्रतिनिधि, झींकपानीटोंटो थाना परिसर में बुधवार को मुंडा-मानकी व डाकुवाओं को सामाजिक कार्यकर्ता शिवकर पूर्ति ने बाल अधिकार, महिला उत्पीड़न सहित अन्य मामलों की जानकारी दी. पूर्ति ने कहा कि चाइल्ड लाइन के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement