फोटो : 15 प्रिय-11 (रस्सी खींचो प्रतियोगिता में शामिल एलुमिनी), 12 (कार्यक्रम में शामिल पूर्व छात्र), 13 (सम्मानित किये गये पूर्व छात्र साथ में संस्थान के निदेशक व अतिथि).क्रॉस कंट्री रेस में भी शामिल हुए पूर्व छात्रप्रयोगशालों व कक्षाओं का अवलोकन कियासांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लियालाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरएनआइटी जमशेदपुर में पूर्व छात्रों का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन एलुमिनी मीट 2015 रविवार को फीडबैक सेशन व समापन समारोह के साथ सम्पन्न हो गया. मीट में भाग लेने आये एलुमिनी को स्मृति चिह्न प्रदान कर विदायी दी गयी. कार्यक्रम के दूसरे दिन संस्थान के पूर्व छात्रों ने कैम्पस में आयोजित 2.2 किलोमीटर के क्रॉस कंट्री मैराथन में भाग लिया. इसके बाद पूर्व छात्रों ने यहां के छात्र-छात्राओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें काफी रुचि दिखाते हुए कुछ कार्यों से प्रभावित हो कर विभिन्न प्रकार से सहयोग का प्रस्ताव दिया गया. पूर्व छात्रों ने संस्थानों में विभाग के प्रयोगशालाओं व कक्षाओं का भी अवलोकन किया. अंत में पूर्व छात्रों द्वारा फीडबैक सेशन में अपने-अपने अनुभवों से वर्तमान छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन किया. एलुमिनी मीट के पहले दिन शनिवार की रात टेक्नीकल स्टूडेंट जीमखाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें गीत-संगीत के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया.प्लेसमेंट के क्षेत्र में टॉप आठ में शामिलएनआइटी जमशेदपुर प्लेसमेंट के क्षेत्र में अब टॉप आठ एनआइटी में शामिल हो गया. यह जानकारी संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रो इंचार्ज डॉ राजीव भूषण ने एलुमिनी मीट 2015 के दौरान पूर्व छात्रों के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए दी.
Advertisement
फीडबैक सेशन के साथ एलुमिनी मीट संपन्न
फोटो : 15 प्रिय-11 (रस्सी खींचो प्रतियोगिता में शामिल एलुमिनी), 12 (कार्यक्रम में शामिल पूर्व छात्र), 13 (सम्मानित किये गये पूर्व छात्र साथ में संस्थान के निदेशक व अतिथि).क्रॉस कंट्री रेस में भी शामिल हुए पूर्व छात्रप्रयोगशालों व कक्षाओं का अवलोकन कियासांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लियालाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरएनआइटी जमशेदपुर में पूर्व छात्रों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement