जमशेदपुर: जिला अभियंता एसके विद्यार्थी के खिलाफ झाविमो ने सोमवार को जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. क्रमबद्ध तरीके से 14 अगस्त तक धरना दिया जायेगा. रोजाना अलग-अलग मंडल कमेटी धरना देगी. सांसद डॉ अजय कुमार एवं झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह के नेतृत्व में साकची, मानगो एवं उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
धरने में शशि मिश्र, अजीत सिंह, जीवन लाल, डीएन सिंह, अनूपलाल शर्मा, तेजेंद्र सिंह, उषा सिंह, जटाशंकर पांडेय, आरबी शरण, दशरथ चौबे आदि शामिल हुए. दोपहर बाद धरना समाप्त हुआ.
पद का दुरुपयोग कर रहे
धरने को संबोधित करते हुए बबुआ सिंह ने आरोप लगाया कि जिला अभियंता एसके विद्यार्थी अपने पद का दुरुपयोग कर खास राजनेता के इशारे पर काम कर रहे हैं. बीआरजीएफ फंड में भी वे खास नेता के इशारे पर काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि वे एक ही स्थान पर 20 वर्षो से जमे हुए हैं. कार्यालय की बगल में ही आवास भी बना लिया है. गबन के मामले में तीन दिन तक जेल में रहने पर भी उन पर कार्रवाई नहीं हुई.