टीम ने कार्यालय सहित कुछ साइट्स (स्थलों) का भी निरीक्षण और सव्रे किया. पदाधिकारियों ने आटा चक्की दुकान से लेकर तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खंगाला. कंपनी के प्रोपराइटर राहुल अग्रवाल सहित उनके भाई रोहित अग्रवाल के बारे में जानकारी ली गयी. यह पता लगाने की कोशिश की गयी कि ऑनलाइन रिटर्न सही तरीके से भरा जाता है या नहीं.
Advertisement
रानी सती कंस्ट्रक्शन में आयकर सर्वे
जमशेदपुर: कदमा के उलियान रोड स्थित रानी सती कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्यालय में गुरुवार को आयकर विभाग ने सव्रे किया. बताया जाता है कि सर्वे के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं. पाया गया है कि फरजी कागजात पर लोन लिये गये हैं. वहीं कार्यालय में सव्रे टीम को बुक ऑफ एकाउंट्स नहीं मिला, जबकि नियमत: […]
जमशेदपुर: कदमा के उलियान रोड स्थित रानी सती कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्यालय में गुरुवार को आयकर विभाग ने सव्रे किया. बताया जाता है कि सर्वे के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं. पाया गया है कि फरजी कागजात पर लोन लिये गये हैं. वहीं कार्यालय में सव्रे टीम को बुक ऑफ एकाउंट्स नहीं मिला, जबकि नियमत: बुक ऑफ एकाउंट्स वहीं होना चाहिए. सव्रे करने पहुंची टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के पदाधिकारी संजय सिंह कर रहे थे.
12 बजे कार्यालय में पहुंची टीम
गुरुवार दोपहर 12 बजे पुलिस के साथ आयकर विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची. दो इनोवा कार से अधिकारी पहुंचे. साथ में पुलिस के जवान थे. टीम ने पहुंचते ही कार्यालय को घेर लिया और सर्वे शुरू किया. इस दौरान कार्यालय में केवल एक स्टाफ मौजूद था. स्टाफ से फोन नंबर लेकर प्रोपराइटर से सहायक आयुक्त अजय सिंह ने बातचीत की. उनसे कई जानकारियां मांगी गयी. रांची में होने की बात कहकर प्रोपराइटर देर शाम तक नहीं पहुंच सके थे.
चार से पांच साल का बुक ऑफ एकाउंट्स नहीं
आयकर विभाग के सव्रे में कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी या कर्मचारी चार से पांच साल का बुक ऑफ एकाउंट्स नहीं दिखा सके. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना सटीक है. जरूरी है कि चार से पांच साल का बुक ऑफ एकाउंट्स की जांच की जाये. दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement