रेलवे पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन वासुदेव आचार्य ने केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका(फोटो ऋषि11-12)वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन कॉमरेड वासुदेव आचार्य ने कहा कि रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ लाना घातक है. इससे रेलवे के साथ रेलकर्मियों को सीधा नुकसान होने वाला है. केंद्र सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत यह कदम उठाया है. यह बातें श्री आचार्य ने बुधवार को कहीं. वे बुधवार को टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी, दुर्गापूजा मैदान में एलआरएसए के बैनर तले आयोजित कन्वेंशन में एफडीआइ के खिलाफ बोल रहे थे. श्री आचार्य ने रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने भविष्य में रेलकर्मियों को नौकरी खत्म होने और अंधकारमय भविष्य की चेतावनी दी. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिकार कानून में किये बदलाव से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी. केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए मनरेगा में 47 फीसदी बजट की कटौती की जानकारी दी. एलआरएसए के राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड एमएन प्रसाद, एआइआरएम के मेंबर शिवजी शर्मा ने भी एफडीआइ से होनेवाले नुकसान से आगाह कराया. इस मौके पर जनवादी महिला संगठन झारखंड की अध्यक्ष गीता झा, शशि कुमार, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश शर्मा, एलआरएसए के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. वक्ताओं ने रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ के खिलाफ हुंकार भरी. इस मौके पर काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ घातक
रेलवे पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन वासुदेव आचार्य ने केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका(फोटो ऋषि11-12)वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन कॉमरेड वासुदेव आचार्य ने कहा कि रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ लाना घातक है. इससे रेलवे के साथ रेलकर्मियों को सीधा नुकसान होने वाला है. केंद्र सरकार ने सोची समझी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement