27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा रायसन पर गेट पर अस्थायी कर्मियों का प्रदर्शन, त्रिपक्षीय वार्ता (उमा-19)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रायसन कंपनी (टीएसपीडीएल) गेट पर सोमवार को अस्थायी मजदूरों ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. बाद में प्रबंधन ने आनंद बिहारी दुबे को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया. बारा प्लांट में साढ़े तीन घंटे तक चली वार्ता में छह बिंदुओं पर प्रबंधन ने सकारात्मक […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रायसन कंपनी (टीएसपीडीएल) गेट पर सोमवार को अस्थायी मजदूरों ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. बाद में प्रबंधन ने आनंद बिहारी दुबे को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया. बारा प्लांट में साढ़े तीन घंटे तक चली वार्ता में छह बिंदुओं पर प्रबंधन ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से डी समादार (कंपनी के वरीय महाप्रबंधक), शेखर झा (एचआइआर), कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार, अस्थायी मजदूरों की ओर से बी महतो, राजीव कुमार शामिल थे. वार्ता के बाद आगामी 15 दिनों के लिए धरना-प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा की गयीइन बिंदुओं पर सहमति बनी-बारा प्लांट से ड्यूब डिवीजन में तबादला किये गये सभी 16 अस्थायी कर्मियों को वापस लिया गया – कैंटीन सुविधा बंद होने के मुद्दे पर बताया गया कि कैंटीन बन कर तैयार है. मार्च -अप्रैल तक इसे शुरू किया जायेगा. कैंटीन से मजदूरों को मिलने वाली खाने-पीने की सामग्री की दर प्रबंधन और यूनियन की बैठक में तय की जायेगी.-अस्थायीकर्मियों के अनियमित वेतन भुगतान में सुधार किया जायेगा. प्रत्येक माह की पांच तारीख तक मजदूर के खाते में राशि जमा करने का आश्वासन दिया गया-कंपनी के ईंद-गिर्द बसी बस्तियों में नागरिक सुविधा देने पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया-कंपनी में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में कंपनी कर्मी को मेडिकल सुविधा प्रदान की जायेगी-कंपनी में अस्थायी रूप से काम कर रहे 248 मजदूरों को स्थायी करने पर कंपनी प्रबंधन ने आगामी एक माह के अंदर एमडी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी से बात करके उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें