जमशेदपुर पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, सरकार पर बरसे पूर्व सीएम
जमशेदपुर : झामुमो नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार घमंड से चूर है, यह बिना सोचे समङो फैसले ले रही है. कहने को तो यह बहुमत की सरकार है, लेकिन इसे न अपने विधायकों पर भरोसा है, न अपने घटक दल (आजसू पार्टी) पर. इसीलिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार रुका हुआ है.
भाजपा व्यापारियों के मार्फत झाविमो और कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. श्री सोरेन शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में करनडीह चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. आजसू बताये वो जनता के मुद्दों के साथ या भाजपा के साथ: श्री सोरेन ने कहा कि आजसू क्षेत्रीय पार्टी है. क्षेत्रीय मसलों पर उसका जनता के प्रति कमिटमेंट आना चाहिए. आजसू को बताना चाहिए कि वो जनता के साथ है या भाजपा के मुद्दों के साथ.
स्थानीयता नीति पर निर्णय ले सरकार : हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने स्थानीयता नीति को आगे बढ़ाया. स्थानीयता नीति परिभाषित नहीं होने के बावजूद वनरक्षी की बहाली करायी, उसमें स्थानीय लोगों को ही मौका दिया. उनकी सरकार ने नियम बनाया था कि पुलिस बहाली में राज्य के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण लोगों को मौका मिलना चाहिए. लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि नयी सरकार ने राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की बहाली का नियम बनाया है. इस नियम से दूसरे प्रदेश के लोगों को मौका मिलेगा तथा स्थानीय लोग बहाली से वंचित हो जायेंगे.
पंचायतों से बालू उठाव के पीछे बड़े रैकेट का हाथ
हेमंत सोरेन ने कहा कि बालू की नीलामी जिला स्तर पर होती है. उनकी सरकार ने भी पंचायत स्तर पर बालू उठाव का निर्णय लिया था. लेकिन पंचायत को पर्यावरण क्लियरेंस लेना तथा माइनिंग प्लान बनाने संबंधी कई पेच हैं. ऐसे में कितनी पंचायतें इन नियमों को पूरा कर पायेंगी यह देखना होगा. वे मानते हैं कि पंचायतों से बालू उठाव के पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ है.
गुंडुरिया शहीद दिवस पर संकल्प समावेश
रायरंगपुर : गुंडुरिया शहीद दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोरचा ओड़िशा प्रदेश कमेटी की ओर से शुक्रवार को रायरंगपुर मैदान में संकल्प समावेश का आयोजन किया. इस संकल्प समावेश में ओड़िशा के विभिन्न क्षेत्र से हजारों लोग शामिल हुए. सभा में मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन आदि उपस्थित थे. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आजाद भारत में छह फरवरी 1949 को गुंडुरिया में अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
जनमुद्दों के लिए संघर्ष को तैयार रहें : हेमंत
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे झामुमो नेता हेमंत सोरेन का आदित्यपुर से लेकर हाता चौक तक स्वागत किया. करनडीह चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडी तैयार रह. पूर्व सीएम का जुगसलाई गोलचक्कर के पास मोहम्मद जमील के नेतृत्व में, स्टेशन चौक पर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में, गोलपहाड़ी मोड़ के पास राजकुमार सिंह के नेतृत्व में, करनडीह चौक पर फणी भूषण महतो, बहादुर किस्कू, रोड़ेया सोरेन के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया. इस दौरान बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, रामदास सोरेन भी मौजूद थे.