एमजीएम नर्स, कर्मचारी अवासीय परिसर स्थित मंदिर में शिवलिंग व हनुमानजी की प्रतिमा का अधिष्ठापन महोत्सव आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित एमजीएम नर्स व कर्मचारी आवासीय कॉलोनी स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर में शिवलिंग व हनुमान जी की नयी प्रतिमा का अधिष्ठापन महोत्सव गुरुवार को विधि-विधान के साथ आरंभ हुआ. पहले दिन सुबह मंदिर प्रांगण से बैंड बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकली. इसमें 108 कलशधारी महिला समेत 200 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा एमजीएम हॉस्पिटल, शीतला मंदिर, जेल चौक, पुराना कोर्ट के सामने से होती हुई मानगो स्थित सुवर्णरेखा घाट पहुंची. वहां पूजा-अर्चना व कलश में जल लेकर श्रद्धालु पुन: मंदिर परिसर पहुंचे. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर दोनों देवताओं की प्रतिमा का अधिष्ठापन अनुष्ठान आरंभ किया गया. संध्या बेला में सुमित्रा बनर्जी एवं साथियों ने भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा में सुमित्रा बनर्जी, रेणु गोस्वामी, उषा शर्मा, माया सरकार, रेखा मिश्र, लक्ष्मी कुमारी, कुमकुम श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, आरएन शर्मा समेत अनेक लोग शामिल हुए.
Advertisement
नर्स कॉलोनी से निकली भव्य कलश यात्रा (फोटो : मनमोहन-1, 2)
एमजीएम नर्स, कर्मचारी अवासीय परिसर स्थित मंदिर में शिवलिंग व हनुमानजी की प्रतिमा का अधिष्ठापन महोत्सव आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित एमजीएम नर्स व कर्मचारी आवासीय कॉलोनी स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर में शिवलिंग व हनुमान जी की नयी प्रतिमा का अधिष्ठापन महोत्सव गुरुवार को विधि-विधान के साथ आरंभ हुआ. पहले दिन सुबह मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement