28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : 4.79 लाख की मेडिकल सहयोग राशि स्वीकृत

टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक में सहायता राशि स्वीकृतसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से के मोहन कुमार, डॉ एमएल अली, पीके कौशल, यूनियन की ओर से शमशेर खान व संतोष सिंह शामिल हुए. बैठक में […]

टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक में सहायता राशि स्वीकृतसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से के मोहन कुमार, डॉ एमएल अली, पीके कौशल, यूनियन की ओर से शमशेर खान व संतोष सिंह शामिल हुए. बैठक में आये आवेदनों पर विचार करते हुए 18 आवेदकों के लिए 4,79,500 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी. आवेदकों के नामस्वीकृत राशि (रुपये में)अमित सिंह19,398रविकांत चौहान23,798डेनियल बनर्जी4,711अभिषेक कुमार6,814रविंद्र आनंद6,518नदीम अख्तर9,486नदीम अख्तर6,316अनिल कुमार5,967सुब्रतो साहु68,124रमेश सिंह16,408कृष्णा लाल डे2,00,000मुन्ना कुमार40,219साकेत सिन्हा14,134कृष्णा कुमार3,406एस जोसफ6,646प्र ा कुमार8,092मृत्युंजय दुबे5,100अनामिका3,363 2014-2015 में 51,75,036 रुपये की मिली सहायता राशिवित्तीय वर्ष 2014-2015 में अप्रैल से जनवरी तक आवेदकों के बीच अभी तक 51,75,036 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है. टाटा मोटर्स प्रबंधन व टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच किये गये इस समझौते का लाभ स्थायी कर्मचारी के साथ ही अस्थायी कर्मचारी व उनके परिजनों को इलाज के लिए मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें