जमशेदपुर: एनएच चौड़ीकरण को लेकर पारडीह काली मंदिर का कुछ हिस्सा टूटने की खबर की सच्चई जानने के लिए मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती राजनीतिज्ञों व प्रबुद्ध लोगों के साथ बुधवार को सरायकेला-खरसावां के डीसी केएन झा से मिले. उन्हें सारी बातों से अवगत कराया.
डीसी ने मामले को लेकर एनएच के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श करने और विधि सम्मत हल निकालने का आश्वासन दिया. मंदिर नहीं टूटे, इस मांग को लेकर बुधवार को भाजपा सरायकेला खरसावां जिला कमेटी व जमशेदपुर जिला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा .