Advertisement
घटना आरआइटी के इच्छापुर मैदान के पास घटी
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित जोस्ट कंपनी के एचआर हेड सत्येंद्र कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने आरआइटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर मैदान के पास गोली चलायी. घटना सोमवार की शाम सात बजे की है. गोली दाहिने हाथ में लगी है. गोली मार कर अपराधी फरार हो गये. श्री सिंह को टीएमएच कीएचडीयू यूनिट में भर्ती […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित जोस्ट कंपनी के एचआर हेड सत्येंद्र कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने आरआइटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर मैदान के पास गोली चलायी. घटना सोमवार की शाम सात बजे की है. गोली दाहिने हाथ में लगी है. गोली मार कर अपराधी फरार हो गये. श्री सिंह को टीएमएच कीएचडीयू यूनिट में भर्ती किया गया है.
सूचना पाकर सरायकेला एसडीपीओ नरेश कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद व कंपनी के कई अधिकारी टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक शाम में कंपनी के वैन से कई लोग घर जाने के लिए निकले. इच्छापुरी मैदान के पास मुकेश और सत्येंद्र कुमार सिंह उतर गये. उसके बाद स्कूटी (जेएच05एके-9977) से दोनों घर के लिए निकले. कुछ दूरी जाने के बाद मुकेश स्कूटी से उतर कर पैदल जाने लगे. वहीं सत्येंद्र कुमार सिंह स्कूटी से सहारा गार्डेन सिटी स्थित घर के लिए रवाना हो गये. इसी दौरान निर्माणाधीन आदित्या इंकलेव के पास पीछे से बाइक पर दो युवक आये और गोली मारते हुए फरार हो गये. घायल सत्येंद्र कुमार सिंह ने मुकेश को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें आदित्यपुर स्थित एक नर्सिग होम में ले जाया गया. जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल में गोली निकाल दी गयी है. वर्तमान में वह खतरे से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement