28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संख्या पर तय होगा शिक्षकों का पद

कोल्हान विश्वविद्यालय : कई बिंदुओं पर कॉलेजों को सौंपनी होगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने इसे लेकर कई आवश्यक निर्णय लिये हैं. हालांकि वर्तमान में प्राचार्य व सभी विभागों में शिक्षकों की भारी कमी […]

कोल्हान विश्वविद्यालय : कई बिंदुओं पर कॉलेजों को सौंपनी होगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने इसे लेकर कई आवश्यक निर्णय लिये हैं. हालांकि वर्तमान में प्राचार्य व सभी विभागों में शिक्षकों की भारी कमी है. हर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने प्रत्येक कॉलेज व विभाग में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एकत्र करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर आगामी दिनों में विश्वविद्यालय कॉलेजों से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब करेगा. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार कॉलेजों से छात्र-छात्राओं की संख्या के अलावा शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों की संख्या, मौजूदा छात्र संख्या के अनुपात में आवश्यकता आदि की रिपोर्ट तलब की जायेगी. ताकि कॉलेजों में छात्र संख्या के अनुपात में आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों के और भी पदों का सृजन किया जा सके. कॉलेजों की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय पद सृजन कर स्वीकृति के लिए एचआरडी को प्रस्ताव सौंपेगा. इसे लेकर पिछले दिनों कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कक्षाओं के नियमित संचालन, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रयास किये जाने पर चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें