जमशेदपुर : सोनारी स्थित रूपनगर में जयदीप हत्याकांड के विरोध में उसके गिरोह के लोगों ने स्थानीय कुछ लोगों के आवास पर हमला कर दिया. वहीं कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. इसके विरोध में रुपनगर के लोगों ने सोनारी थाना पर उग्र प्रदर्शन किया. इन्होंने पुलिस से स्थायी सुरक्षा का बंदोबस्त करने की मांग की. वहीं जान-माल की रक्षा की अपील की.गौरतलब हो कि सोनारी थानांतर्गत रूपनगर बस्ती में जयदीप की हत्या कर दी गयी थी. इसे लेकर जयदीप के साथियों के गिरोह में आक्रोश है. शुक्रवार की रात रूपनगर बस्ती में पुलिस पर भी हमला किया गया था, लेकिन बाद में हालात को संभाला गया. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद जयदीप के साथियों ने मिलकर हंगामा किया और संदिग्ध लोगों के आवास पर हमला कर दिया. कई घरों में तोड़फोड़ कर दी गयी. रात भर लोग दहशत में रहे. सुबह होते ही सभी सोनारी थाना पर पहुंच गये. इन लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि अपराधियों को पुलिस ही संरक्षण दे रही है. पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी : कई घरों में तोड़फोड़, थाने पर हंगामा फोटो है ऋषि 8
जमशेदपुर : सोनारी स्थित रूपनगर में जयदीप हत्याकांड के विरोध में उसके गिरोह के लोगों ने स्थानीय कुछ लोगों के आवास पर हमला कर दिया. वहीं कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. इसके विरोध में रुपनगर के लोगों ने सोनारी थाना पर उग्र प्रदर्शन किया. इन्होंने पुलिस से स्थायी सुरक्षा का बंदोबस्त करने की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement