– स्कूलों में अपनाये जाने वाले 6 प्रोजेक्ट का हुआ चयन संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए किस-किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, इसका प्रदर्शन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया गया. इसके लिए कुल 15 स्कूलों का चयन टीचिंग मेथड प्रेजेंटेशन के लिए किया गया. अंतिम रूप से कुल 6 स्कूलों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया. स्कूलों की ओर से तैयार किये गये प्रोजेक्ट को जांचने के लिए जज की भूमिका में एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर राजीव शर्मा, स्मिता अग्रवाल और नंदिता सिन्हा थी. इन्होंने स्कूलों की ओर से तैयार की गयी तकनीक जांचने के बाद अंतिम रूप से छह स्कूलों को जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम में दीपाली मिश्रा समेत टीक्यूएमएस से जुड़े अन्य पदाधिकारी शामिल थे. ——कॉमिक्स ट्रिक से बोरिंग इतिहास हो सकता है मजेदार कार्यक्रम के दौरान यह बात भी उभर कर सामने आयी कि अगर इतिहास को कार्टून या कॉमिक्स कैरेक्टर के जरिये पढ़ा जाये, तो फिर यह बच्चों को काफी याद रहेगा. इसके साथ ही साइंस को रोचक बनाने की कई विधि प्रदर्शित की गयी. ——–ये स्कूल होंगे पुरस्कृत – जुस्को स्कूल साउथ पार्क- फन टू साइंस – हिलटॉप- टीचिंग थ्रू वाटर प्ले – तारोपोर एग्रिको- स्टोरी मैप – एलएफएस- इनोवेटिव टीचिंग ऑफ साइंस टू मिडिल स्कूल – गुलमोहर हाइ स्कूल- कॉमिकल हिस्टोरिकल – काशीडीह हाइ स्कूल- पपेट शो
BREAKING NEWS
Advertisement
छह स्कूलों को जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड ऋषि 9 व 10
– स्कूलों में अपनाये जाने वाले 6 प्रोजेक्ट का हुआ चयन संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए किस-किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, इसका प्रदर्शन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया गया. इसके लिए कुल 15 स्कूलों का चयन टीचिंग मेथड प्रेजेंटेशन के लिए किया गया. अंतिम रूप से कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement