जमशेदपुर: झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि पारडीह स्थित काली मंदिर के किसी भी हिस्से को एनएचआइ द्वारा नहीं हटाया जायेगा. इस मामले में एनएचआइ के चीफ जेनरल मैनेजर रविंद्र कुमार सिंह के साथ सांसद डॉ अजय कुमार की वार्ता हुई है.
रविंद्र सिंह ने कहा है कि मंदिर के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. ऐसे में भाजपा नेता मंदिर तोड़े जाने के मामले को नाहक तूल दे रहे हैं.
जिस प्रकार अफवाह उड़ायी गयी, यह सोची समझी साजिश है. मंगलवार को काशीडीह स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि डॉ अजय ने केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, एनएचआइ के चेयरमैन एसके उपाध्याय के साथ भी इस मामले में वार्ता की है. संवाददाता सम्मेलन में बबुआ सिंह, सूर्यकांत झा, शशि कुमार मौजूद थे.