(फोटो कवि सम्मेलन के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के दिन कदमा फॉर्म एरिया स्थित श्यामल सुमन के आवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के सभी चर्चित रचनाकारों ने शिरकत की. डॉ शांति सुमन, जलेस अध्यक्ष नंद कुमार उन्मन, डॉ चेतना वर्मा और साहित्यप्रेमी उद्योगपति योगेंद्र ठाकुर के अध्यक्ष मंडल की उपस्थिति एवं उमा सिंह के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में हरिवल्लभ सिंह आरसी और नर्मदेश्वर पांडेय भी उपस्थिति थे. आयोजन में हिन्दी के अलावा उर्दू तथा अन्य भाषाओं में भी रचनाएं पढ़ी गयीं. एक ओर शिव कुमार झा टिल्लू ने मैथिली रचनाएं प्रस्तुत कीं, तो दूसरी ओर अमित रंजन पांडेय ने भोजपुरी तथा विमल किशोर विमल ने अंगिका में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. कवि सम्मेलन में शैलेन्द्र पांडेय ‘शैल’, रिजवान औरंगाबादी, कल्याणी कबीर, जूही झा, डॉ अशोक अविचल, गीता नूर, मजहर हबीबी, गौहर अजीज, वरु ण प्रभात, ममता सिंह, मुजफ्फरपुर से आये कवि कृष्णमोहन प्रसाद मोहन, लक्ष्मी रानी लाल, अरु ण कुमार अरु णेंदु, नजीर अहमद नजीर, वैद्यनाथ ठाकुर बैजू, असर भागलपुरी आदि ने भाग लिया. प्रमोद झा, ललन चौधरी समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित श्रोताओं की भीड़ अंत तक जमी रही. डॉ शांति सुमन ने अपना प्रसिद्ध गीत ‘इसीलिए अम्मा ने अपना गांव नहीं छोड़ा’ गाया तो दर्जनों आंखों मे आंसू छलक पड़े. श्यामल सुमन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन संपन्न हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा में जुटे नगर के प्रसिद्ध कवि, श्यामल सुमन के आवास पर हुआ सम्मेलन
(फोटो कवि सम्मेलन के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के दिन कदमा फॉर्म एरिया स्थित श्यामल सुमन के आवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के सभी चर्चित रचनाकारों ने शिरकत की. डॉ शांति सुमन, जलेस अध्यक्ष नंद कुमार उन्मन, डॉ चेतना वर्मा और साहित्यप्रेमी उद्योगपति योगेंद्र ठाकुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement