28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी कार्यालय से दिनदहाड़े बैग उड़ाये

फोटो : 28 प्रिय-9 (रैक से बच्चे द्वारा उठाया जा रहा बैग, साथ में शूट पहनी हुई संदिग्ध महिला), 10 (बच्चे को वहां बैठने का इशारा करता नीली शर्ट वाला पुरुष).- सीसीटीवी फुटेज में चोरी करता बच्चा दिखा – बच्चे को लेकर कार्यालय में पहले दाखिल हुआ था एक पुरुषआदित्यपुर. न्यू हाउसिंग कॉलोनी स्थित इंडेन […]

फोटो : 28 प्रिय-9 (रैक से बच्चे द्वारा उठाया जा रहा बैग, साथ में शूट पहनी हुई संदिग्ध महिला), 10 (बच्चे को वहां बैठने का इशारा करता नीली शर्ट वाला पुरुष).- सीसीटीवी फुटेज में चोरी करता बच्चा दिखा – बच्चे को लेकर कार्यालय में पहले दाखिल हुआ था एक पुरुषआदित्यपुर. न्यू हाउसिंग कॉलोनी स्थित इंडेन (एलपीजी) के वितरक केसरी गैस एजेंसी कार्यालय से दिनदहाड़े एक बच्चे ने बैग उड़ा लिये. घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है. इसकी शिकायत एजेंसी संचालक ने आदित्यपुर पुलिस से की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अपना बैग बगल के रैक पर रख दिया. बैग में करीब छह हजार रुपये नकद व एक ब्लैकबेरी का मोबाइल आदि रखा था. महिला कर्मचारी दोपहर में लंच के लिए बैग लेने गयी तो, बैग गायब था. इसकी जानकारी संचालक अश्विनी कुमार केसरी को दी. उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाली. कैमरे के फुटेज में बैग चुराता बच्चा साफ दिख रहा है. वहीं इसमें उसकी मदद करने वाली महिला व पुरुष दिख रहे हैं, जो संभवत: उसके माता-पिता हैं.मासूम बच्चे से करवायी चोरीचोरी की घटना को अंजाम देने वाला बच्चा मासूम दिख रहा है. वह स्कूल ड्रेस में वाटर बोतल व बैग के साथ था. कैमरे में देखने पर साफ पता चलता है कि बच्चे को किस प्रकार बैग टपाने में महिला व पुरुष निर्देश दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें