फोटोआरजेएन 4 – मानवाधिकार आयोग एवं ग्रामीण बैठक करते.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल के चबूतरे पर ग्रामीणों एवं मानवाधिकार आयोग की बैठक मुखिया त्रिलोचन उरावं एवं पंचायत समिति सदस्य सरोमनी बेसरा की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यालय के 14 छात्रों में एक छात्र की मौत तथा 13 छात्र बेहोश होने तथा टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चलने पर चर्चा की गयी. बैठक में मानवाधिकार आयोग के समक्ष अपनी मांगें रखी गयी. जिसमें मुख्य रूप से मृतक शंकर बेसरा के परिवार को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा राशि, टीएमएच जमशेदपुर में चल रहे बच्चों का नि:शुल्क इलाज करने, मामले की उच्च स्तरीय जांच, टीएमएच में इलाज चल रहे 13 बच्चों को भी मुआवजा राशि, विद्यालय प्रबंध समिति को बदलने, शौचालय की साफ-सफाई, विद्यालय में बिजली कनेक्शन, बाउंड्रीवाल व शिक्षकों की बढ़ोतरी की मांग की गयी है. यह भी कहा गया है कि यदि तीन दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन भी किया जा सकता है. बैठक में मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग से मनोज मिश्र, जगन्नाथ महंती, अभिजीत चंदा, बी राम, ग्रामीणों में बीरचंद तांती, तारणी महतो, गौरी महतो, राजू महतो, विजय कुमार, भीका बेसरा, हरेकृष्णा महतो, धीरेन महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानवाधिकार आयोग ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
फोटोआरजेएन 4 – मानवाधिकार आयोग एवं ग्रामीण बैठक करते.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल के चबूतरे पर ग्रामीणों एवं मानवाधिकार आयोग की बैठक मुखिया त्रिलोचन उरावं एवं पंचायत समिति सदस्य सरोमनी बेसरा की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यालय के 14 छात्रों में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement