17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबलीज को क्लीन चिट

जमशेदपुर: टाटा लीज की भूमि पर सब लीज देने के मामले में कोल्हान के आयुक्त राकेश कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार आयुक्त ने रिपोर्ट में कहा है कि सब लीज मूल लीज के उद्देश्यों एवं बिहार लैंड रिफॉर्म एक्ट 1950 […]

जमशेदपुर: टाटा लीज की भूमि पर सब लीज देने के मामले में कोल्हान के आयुक्त राकेश कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार आयुक्त ने रिपोर्ट में कहा है कि सब लीज मूल लीज के उद्देश्यों एवं बिहार लैंड रिफॉर्म एक्ट 1950 के अनुरूप है. इससे पहले विभाग के राजस्व सचिव देवाशीष गुप्ता ने सब लीज देने में अनियमितता बरतने और लगभग चार सौ करोड़ के राजस्व की हानि होने की रिपोर्ट दी थी.

इसके बाद राज्य सरकार सबलीज भूमि पर हो रहे मॉल, स्कूल, कार्यालय, मल्टीप्लेक्स सहित 59 निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी थी. इसके खिलाफ 18 सबलीज धारियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने नौ मार्च को अंतरिम आदेश में सबलीजधारियों को सशर्त काम शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी.

क्या है जांच रिपोर्ट में
कोल्हान आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि औद्योगिक इकाइयों के मामले में उत्पादन/ कार्यालय संचालन का कार्य किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों के मामले में कार्य स्थल पर कार्य किये जा रहे थे, यह कार्य भी बंद पाया गया. इसी प्रकार सांस्कृतिक विकास के 10 मामले में किये जा रहे कार्यो को रोका गया है. न्यायालय के आदेश के आलोक में इस पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है. एक मामले में लायंस क्लब द्वारा भूमि लेने से इनकार किया गया है. सामान्य व्यापार, होटल, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स के मामले में आंशिक रूप से कार्य किये गये हैं तथा सरकार के आदेश के बाद से काम बंद है.

आवासीय उपयोग के लिए मात्र एक व्यक्ति (शमशुद्दीन खान) को मात्र 12 डिसमिल भूखंड की स्वीकृति राजस्व विभाग की ओर से प्रदान की गयी थी, जिस पर काम पूरा हो गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि दायर 18 रिट में से 17 आवेदनों में उच्च न्यायालय ने 12 मार्च 13 को अंतरिम राहत देते हुए शर्तो के साथ कार्य शुरू करने की अनुमति दी है. किसी भी सब लीज के उद्देश्य के उल्लंघन की रिपोर्ट डीसी द्वारा नहीं भेजी गयी है. सूत्रों के अनुसार कोल्हान आयुक्त ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि स्वीकृत सभी सब लीज औद्योगिक, नागरीय एवं सांस्कृतिक विकास हेतु जनहित में दिये गये हैं ऐसा प्रतीत होता है.

सबलीज धारियों की सूची

मेसर्स रूटस कॉरपोरेशन लिको होटल : होटल निर्माण

मेसर्स स्टील स्ट्रीप व्हील्स लिमिटेड : फैक्ट्री स्थापना

टाटा ब्लू स्कोप स्टील बिल्डिंग सोल्यूशन प्रालि : कारखाना निर्माण

राज योगा ट्रेनिंग सेंटर : ब्रह्नाकुमारी राज योग ट्रेनिंग सेंटर

शैलेंद्र कुमार बजरंग इंडेन सोनारी : गैस गोदाम की स्थापना

एक्सएलआरआइ जमशेदपुर : शिक्षण संस्थान के विस्तार हेतु

केरला समाजम साकची जमशेदपुर : स्कूल में खेलकूद गतिविधि हेतु

पूर्व एमएलए शमशुद्दीन खान धातकीडीह : आवासीय प्रायोजन

राजस्थान मैत्री संघ जमशेदपुर – इंगलिश मिडियम स्कूल खोलने हेतु

राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी – स्कूल के विस्तार हेतु

सिंहभूम होमयोपैथिक कॉलेज अस्पताल – मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण हेतु

सेंट्रल वाटर कमिशन जमशेदपुर – फ्लड फॉरकेटिंग सेंटर निर्माण हेतु

दामोदर वेली कॉरपोरेशन – कार्यालय एवं भंडार स्थापना हेतु

आथोंडॉक्स सरिन चर्च – चर्च निर्माण

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी साकची – एक्सपेंशन एंड अपग्रेडेशन ऑफ स्कूल

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी – हॉस्पीटल

पंजाबी समाज जमशेदपुर – पंजाबी सामाजिक क्रिया कलाप हेतु

संध्या सम्मिलनी जमशेदपुर – स्पोर्ट्स

आंध्र भक्त कोलाटा समाजम जमशेदपुर – आंध्र भक्त कोलाटा समाजम बिष्टुपुर के साथ लीज भूमि हेतु

मेसर्स डीपी बोधन वाला – पार्किग व कॉमर्शियल

टाटा रोबिंस फ्रेजर( टीआरएफ) – कारखाना विस्तार

भारत सेवाश्रम संघ सोनारी – स्कूल का विस्तारीकरण (रिसर्च एंड लाइब्रेरी)

आयकर विभाग जमशेदपुर – कर्मचारी आवास निर्माण

आयकर विभाग जमशेदपुर – कर्मचारी आवास निर्माण

पीएंडएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि – मल्टीप्लेक्स निर्माण

सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलमेंट – धर्मनिरपेक्ष शिक्षण संस्थान निर्माण हेतु

एक्सएलआरआइ – शैक्षणिक संस्थान का विस्तारीकरण

इंडियन रेड क्रास सोसाइटी – 25 शैय्या के अस्पताल निर्माण हेतु

मेसर्स हाइटेक हेरिटेज लि – शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स

मेसर्स जमशेदपुर यूटिलीटी ऑफ सर्विस कोलि – शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स

चिल्ड्रेन ऑफ राम कृष्ण फिलियनथेरापिक ऑरगनाइजेशन – समाजसेवी संस्था

इंसटीच्यूट ऑफ इन्वायमेंटल मैनेजमेंट एंड स्टडीज – इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट एंड स्टडीज हेतु

मेसर्स अंबे इंडेंस बर्मामाइंस – गैस गोदाम हेतु

जमशेदपुर कोल्ड स्टोरेज सोनारी – कोल्ड स्टोरेज

मेसर्स प्रीमियन रेसीडेंसी प्रालि – होटल निर्माण हेतु

मेसर्स विजया मोटल्स प्रालि – होटल निर्माण हेतु

टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स – कार्यालय निर्माण हेतु

मेसर्स सुपर सेंटर – मल्टी पार्किग रिटेल एंड होटल

जयंती लाल बेदियानी व तीन अन्य – कमर्शियल एंड पार्किग

जवाहर लाल विग – कमर्शियल एंड पार्किग

कुशल इंडेन बारीडीह – गैस गोदाम

वीटीएल लाइओ – कॉमर्शियल एंड पार्किग

रघुवीर सिंह भाटिया एंव अन्य – कॉमर्शियल एंड पार्किग

आरएच अमीन – कॉमर्शियल एंड पार्किग

नरेश कुमार एंड कं. हयूम पाइप – गैरेज सह वर्कशॉप

फॉरचून होटल सेंटर प्वाइंट – सम्मेलन केंद्र

कृपा शंकर एवं अन्य – कॉमर्शियल एंड पार्किग

कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्रालि – मल्टीप्लेक्स सह आइटी पार्क

मेसर्स सिटी स्क्वॉयर प्रोजेक्ट प्रालि – मल्टीप्लेक्स सह मार्केटिंग कांपलेक्स

सिंह इंडेन सर्विस जमशेदपुर – गैस गोदाम हेतु

आशियाना हाउसिंग एंड फायनेंस इंडिया लि – शॉपिंग माल, मल्टीप्लेक्स एंड होटल निर्माण

कुमार इन प्रालि – होटल निर्माण

किशोर कुमार स्टोर – लिकर गोदाम सह व्यावसायिक भवन

बिंदल बिल्डकॉन लि – शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स एंड कॉमर्शियल कांपलेक्स

मेसर्स रिषीराज होम्स प्रालि – मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल

मेसर्स टीके इंडिया रियल इस्टेट प्रालि – मल्टीलेवल पार्किग एंड कॉमर्शियल कांपलेक्स

एपेक्स कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग कंपनी- बैंक्वेट हॉल निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें