लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गौरा समाज (श्री गौरीयुवजन संगम, कीताडीह) ने रविवार को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर लिए. इस प्लेटनियम जुबिली समारोह के मौके पर साकची बारी मैदान में म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विशाखापतनम की न्यू रौशनलाल ऑक्रेस्ट्रा टीम के 20 कलाकारों ने तेलुगु के दर्जनों फिल्मी और एलबम गीतों से लौहनगरी के लोगों को झुमाया. शाम छह से रात दस बजे तक की लुंगी-लुंगी डांस समेत 39 नये-पुराने मेलोडी गीतों की प्रस्तुति हुई. गंटाशाला के गाने पर बटोरी ताली इस दौरान राजेंद्र प्रसाद ने गंटाशाला के गाने गाये और लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. इसी तरह गीत एटी पोड़े-पोड़े…, टॉप लेसी पोते…, रबर गाजलू…, मौनावेला लोचे… की प्रस्तुति पर आंध्रावासी झूम उठे. इस बीच गौरा समाज के अध्यक्ष बी सेट्टी विजय कुमार ने समारोह में आंध्रप्रदेश के सभी संगठनों के सहयोग देने की सराहना की. मौके पर गौरा समाज के अध्यक्ष, डॉ बीएस राव, आंध्रा भक्त श्रीराम मंदिर, बिष्टुपुर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, बीबी अप्पा राव, आरके मूर्ति, एम चंद्रशेखर राव, प्रवास आंध्रा झारखंड सेंट्रल कमेटी के केवीआर मूर्ति, सिदगोड़ा आंध्रा संगम के अध्यक्ष वाइ आनंद राव, कदमा आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष पी भानुमूर्ति, साकची एडीएल सोसायटी के मज्जी रवि, गुरुनाथ राव, शंकर राव, कांग्रेस नेता बी ईश्वर राव, करी नरसिंह, पीला सीमाद्री, पी चंद्रशेखर राव, वाइ श्रीनिवास, बालाजी राव, शैलेश, पी शेखर राव, प्रकाश राव, पीएलएस राव, डी रामू व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गौरा समाज का प्लटेनियम जुबिली समारोह, म्यूजिकल नाइट में उमड़े आंध्रावासी
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गौरा समाज (श्री गौरीयुवजन संगम, कीताडीह) ने रविवार को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर लिए. इस प्लेटनियम जुबिली समारोह के मौके पर साकची बारी मैदान में म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विशाखापतनम की न्यू रौशनलाल ऑक्रेस्ट्रा टीम के 20 कलाकारों ने तेलुगु के दर्जनों फिल्मी और एलबम गीतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement