जांच में गड़बड़ी व घोटाले की पुष्टि हुई, लेकिन स्पष्ट रिपोर्ट नहीं होने पर डीसी ने पुन: श्री भगत को पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट 31 जनवरी तक देने को कहा है. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो की शिकायत पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय ने राज्य के मनरेगा आयुक्त से चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. आज दायर होगा पीआइएल : श्री महतो बुधवार को हाइकोर्ट में पीआइएल दर्ज करायेंगे. उनकी मांग है कि आइटीडीए के परियोजना निदेशक एवं एसओआर की जांच में मनरेगा में गड़बड़ी व घोटाले की पुष्टि हुई,लेकिन दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई.
Advertisement
पोटका: मनरेगा में गड़बड़ी
जमशेदपुर: पोटका के डोकारसाई में मनरेगा योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच की जिम्मेवारी डीसी ने परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को सौंपी है. डीसी ने पांच बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है. डीसी ने 31 जनवरी तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इस मामले की जांच पूर्व डीआरडीए डायरेक्टर मनोज कुमार, एसओआर […]
जमशेदपुर: पोटका के डोकारसाई में मनरेगा योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच की जिम्मेवारी डीसी ने परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को सौंपी है. डीसी ने पांच बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है. डीसी ने 31 जनवरी तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इस मामले की जांच पूर्व डीआरडीए डायरेक्टर मनोज कुमार, एसओआर अनिल राय और परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत पहले कर चुके है.
इन बिंदुओं पर मांगी जांच रिपोर्ट
पहली दो योजनाओं पर स्पष्ट मंतव्य ( दोषी कौन)
मस्टर रोल फर्जी है, तो कैसे
एक-एक मजदूर के पासबुक का स्टेसस
पोस्ट ऑफिस खाते की जांच
मजदूरी मजदूरों को नहीं मिली, तो किसने की निकासी
क्या है मामला : योजना संख्या 3-11/12 आडली डुंगरी से डोकारसाई मुख्य पथ (2.5 किमी) में मिट्टी एवं मुरुम का उपयोग ठीक तरीके से नहीं किया गया. इसी सड़क पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से भी काम कराया जा रहा है.
मस्टर रोल में वैसे मजदूरों का भुगतान दिखाया गया, जिन्होंने काम नहीं किया. योजना संख्या 12/12-13
डोकारसाई मुख्य पथ से लकड़ागोड़ा पथ पर (1.9 किमी) काम किये बिना राशि की निकासी कर ली गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement