27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैनो की टक्कर से रिक्शा, अल्टो व इनोवा क्षतिग्रस्त रिक्शा चालक घायल, गंभीर

आदित्यपुर: आधे-अधूरे रूप से बनी आदित्यपुर-कांड्रा एक्सप्रेस वे (मुख्य सड़क) पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को करीब 4.30 बजे शेर-ए-पंजाब चौक के पास एक अनियंत्रित नैनो कार (संख्या जेएच05 एडी 6226) ने एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. नैनो एस टाइप की ओर से बिष्टुपुर की ओर जा […]

आदित्यपुर: आधे-अधूरे रूप से बनी आदित्यपुर-कांड्रा एक्सप्रेस वे (मुख्य सड़क) पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को करीब 4.30 बजे शेर-ए-पंजाब चौक के पास एक अनियंत्रित नैनो कार (संख्या जेएच05 एडी 6226) ने एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.

नैनो एस टाइप की ओर से बिष्टुपुर की ओर जा रही थी. रास्ते में पहले उसने उसी दिशा में मुख्य सड़क के किनारे खड़े एक माल ढोने वाले रिक्शा को टक्कर मारी. जिससे उस पर बैठा रिक्शा चालक गुमटी बस्ती निवासी जयलाल गोसुल दूर जा गिरा. इसके बाद भी नैनो नहीं रूकी और ठीक सामने खड़ी मारुति अल्टो कार (संख्या जेएच05एस8003) से टकराते हुए आगे खड़ी टोयोटा इनोवा कार (संख्या जेएच05एपी8604) में धक्का मार दिया. जिससे रिक्शा समेत तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. इस बीच नैनो चालक गाड़ी से उतर कर चलते बने. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नैनो व अल्टो को जब्त कर लिया, जबकि इनोवा चला गया.

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया : घायल रिक्शा चालक जयलाल को पहले स्थानीय नर्सिग ले जाया गया. वहां से उसे टीएमएच रेफर किया गया, लेकिन उसके परिजनों ने उसे लेकर कांतिलाल गांधी अस्पताल ले गये. वहां पर उसकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद जयलाल को जेआरडीसीएल की एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.
अबतक चालू नहीं हुई सर्विस लेन
मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर बने सर्विस लेन का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है. कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण यह अधूरा है या इसे जैसे-तैसे बना दिया गया है. जहां पर सर्विस लेन बन गये हैं वहां ठेला व खोमचे वालों का कब्जा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें