आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने की शिकायत, नहीं कर पा रहे छात्रवृत्ति के लिए आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों ने बताया है कि स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट मैट्रिक-2015 की वेबसाइट में गड़बड़ी है. इस कारण वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने बताया कि वेबसाइट में कॉलेज डिटेल में दो ऑप्शन दिये गये हैं, जिसमें कोर्स व कोर्स इयर सलेक्ट करना है, जो काम नहीं कर रहा है.लेकिन उक्त दोनों ऑप्शन को भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे का फार्म भरा जा सकता है. इस कारण आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है. छात्रों ने कहा कि यदि इसे ठीक नहीं किया गया, तो अनेक एससी, एसटी व ओबीसी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित रह जायेंगे. विभाग की ओर से दो जनवरी को ऑनलाइन फार्म उपलब्ध कराया गया था. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. छात्रों ने विभाग से जल्द से जल्द वेबसाइट ठीक करने की मांग की है. इनमें कॉलेज के प्रवीण कुमार महतो, अजीत कुमार, अजय नीरज मुंडा, परमजीत कुमार, बबलू रंजन महतो समेत अन्य छात्र शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कल्याण विभाग की वेबसाइट में गड़बड़ी से छात्र परेशान
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने की शिकायत, नहीं कर पा रहे छात्रवृत्ति के लिए आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों ने बताया है कि स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट मैट्रिक-2015 की वेबसाइट में गड़बड़ी है. इस कारण वे आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement