27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ ने सुरक्षाकर्मियों को भी धोखा दिया : सत्ता पक्ष

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय पर सत्ता पक्ष के लोगों ने हमला बोला है. इसकड़ी में यूनियन के सत्ता पक्ष की ओर से अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, सहायक सचिव सतीश सिंह और आरके सिंह ने मीटिंग की. […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय पर सत्ता पक्ष के लोगों ने हमला बोला है. इसकड़ी में यूनियन के सत्ता पक्ष की ओर से अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, सहायक सचिव सतीश सिंह और आरके सिंह ने मीटिंग की. इस मीटिंग में कहा गया कि रघुनाथ पांडेय यह बताये कि सिक्यूरिटी की आज क्या हालात है. जुबली पार्क में कितने सिक्यूरिटी की संख्या है और आज कहां है. टाउन में सिक्यूरिटी को क्यों विलुप्त कर दिया गया. टीएमएच में भारी संख्या में सिक्यूरिटी वर्षों से काम कर रहे थे, आज वह भी आउटसोर्स कर दिया गया है. हद तो तब हो गयी, जब सिक्यूरिटी का नाम बदलकर यूटिलिटी हैंड कर दिया गया. आज उनकी पहचान समाप्त हो गयी है. सीएमजी लागू कर मेंटेनेंस के कर्मचारियों का पेरोल बदलवा दिया. आज वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इनके ही नेतृत्व में यूनियन की गरिमा का पतन हुआ है. अब यूनियन की गरिमा को बचाने के लिए सभी को सकारात्मक तरीके से पहल करने की जरूरत है. इससे भविष्य में यूनियन की गरिमा और कर्मचारियों की प्रतिष्ठा बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें