27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटामाटी माइंस : आन्दोलन शुरू, धरना आज से

कपांच पंचायत के सेकोंडों महिला पुरु ष ग्रामीण काटामाटी माइंस गेट पर जमे कजंगल के कारण सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही बैठेंगे कपांच मांगों के साथ बैठे धरने पर कचौथी पत्र का भी कंपनी ने नहीं दिया जवाबकमांगे :- 1. काटामाटी माइंस के विस्तापितों को पुनर्वास, 2. ट्रांसपोर्टिंग कार्य पांच पंचायत की […]

कपांच पंचायत के सेकोंडों महिला पुरु ष ग्रामीण काटामाटी माइंस गेट पर जमे कजंगल के कारण सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही बैठेंगे कपांच मांगों के साथ बैठे धरने पर कचौथी पत्र का भी कंपनी ने नहीं दिया जवाबकमांगे :- 1. काटामाटी माइंस के विस्तापितों को पुनर्वास, 2. ट्रांसपोर्टिंग कार्य पांच पंचायत की ग्रामीणों की कमिटी को दी जाये, 3. स्थानीय युवक युवितयों को नियुक्ति दी जाये, 4. अन्य राज्य के ठेकेदारों को हटाया जाये, 5. दलालों के माध्यम से ग्रामीणों का शोषण करना बंद करे प्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस को लेकर ग्रामीण फिर से आंदोलित है. सोमवार की सुबह सैकड़ों की पसंख्या में पांच ग्राम पंचायत देवझर, बिरकेला, असिनकेला, कोंड्रा तथा चमकपुर के हजारों महिला-पुरु ष काटामाटी माइंस गेट पर जमा हो गये. ग्रामीण यहां मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. यहां पहुंचे ग्रामीणों ने बडे़ छोटे बैनर हाथ में थामा था. ग्रामीणों की ओर से चौथी बाद 27 दिसंबर को टाटा स्टील प्रबंधन से अनुरोध किया गया था. 21 दिन तक कंपनी के जबाव का इंतजार करते ग्रामीणों का सब्र टूट गया और वे फिर से सड़क पर उतर आये ै. ग्रामीण आज सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. फोटो :-19 बडिबल-1,2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें