गालूडीह : कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ तथा अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को चोडिंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी कॉलेज के मुख्यद्वार पर बेमियादी धरना पर बैठ गये. उन्होंने अपनी मांगों से घाटशिला के एसडीओ गिरिजा प्रसाद को भी अवगत कराया है.
विद्यार्थियों ने 16 से 18 तक चलने वाले इंटरनल परीक्षा का भी बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगे पूरी नहीं करता है, उनका धरना जारी रहेगा.
प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी का कारण
पिछले दिनों छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा बस भाड़ा वसूले जाने के विरोध में कॉलेज बस को रोक कर विरोध जताया था. इस पर कॉलेज प्रबंधन ने छह छात्रों (शहवाज अंजर, विवेक कुमार, अविनाश कुमार, इंद्रजीत कुमार, अभिषेक कुमार और कमलेश प्रसाद) को कॉलेज से निष्कासित कर दिया था. साथ ही सभी छात्रों पर 10-10 हजार रुपये का फाइन किया था. छात्रों के खिलाफ थाने में 107 का मामला दर्ज कराया था. इसे लेकर छात्र आंदोलित हैं. छात्रों का कहना है कि पहले बस भाड़ा नहीं लिया जाता था. अब प्रति माह तीन सौ रुपये लिये जा रहे हैं. वे यह भी कह रहे हैं कि जब सभी छात्रों ने विरोध किया तो फिर सिर्फ छह छात्रों पर कार्रवाई क्यों की गयी?