जमशेदपुर: शहर में स्थायी पासपोर्ट कार्यालय के लिए टाटा मोटर्स जगह उपलब्ध करायेगी. यहां स्थायी पासपोर्ट कार्यालय होना चाहिए. जहां 200-250 आवेदन प्रतिदिन स्वीकार किये जा सके. शहर से काफी लोग विदेशों में जाते हैं. पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया जटिल एवं पासपोर्ट कार्यालय रांची में होने से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है.
इसके निदान के लिए शहर में पासपोर्ट कार्यालय खुलना चाहिए. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने टेल्को रिक्रियेशन क्लब में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैंप शिविर का उद्घाटन समारोह में कही. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन सहित टाटा मोटर्स के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कैंप का उद्घाटन किया.
चार काउंटर बनाये गये : कैंप में शनिवार सुबह से पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदकों की भीड़ लगी थी. दो दिवसीय शिविर में 500 लोगों का पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 12 सदस्यीय टीम शहर आयी है. आवेदकों की सुविधा के लिए चार काउंटर बनाये गये हैं. शनिवार को पहले दिन 250 आवेदन स्वीकार किये गये. सभी आवेदकों का आवेदन स्वीकार कर पुलिस जांच के लिए भेजा जायेगा.
आज अंतिम दिन
क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी सनातन ने कहा कि जमशेदपुर के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए रांची की दौड़ नहीं लगाना पड़े, इसलिए पासपोर्ट कैंप लगाया गया. रविवार को भी कैंप लगेगा.
पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं पता पहचान पत्र की फोटो कॉपी जमा करानी होगी. पहचान पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आयकर रिटर्न या प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र दिये जा सकते हैं.