जमशेदपुरः पति द्वारा दूसरी शादी करने की सूचना मिलने पर पहली पत्नी शुक्रवार को पति के एग्रिको स्थित आवास पर आ धमकी. उससे पूर्व महिला के पति, ससुर और सास घर में ताला बंद कर निकल गये.
महिला देर तक ससुराल के दरवाजे पर रही. फिर लौट गयी. सोनारी की सुनीता (काल्पनिक नाम) अभी पटना में रह रही है. सूचना पाकर आयी है. उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. सुनीता के मुताबिक उनके पति तलाक दिये बगैर दूसरी शादी कर रहे हैं. सुनीता के मुताबिक चार मार्च 09 को उसकी शादी एग्रिको निवासी सरजू गोप के बेटे विकास से हुई थी. विकास टाटा स्टील (न्यू बार मिल) में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं. शादी के समय दहेज स्वरूप आठ लाख (डीडी के माध्यम से) रुपये और लगभग 3 लाख रुपये का सामान दिया गया था. तीन माह बाद ही दो लाख रुपये और हीरे की अंगूठी की मांग की जाने लगी. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गयी. बाद में समाज के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को ठीक किया. मगर कुछ दिनों के बाद पुन: प्रताडि़त किया जाने लगा. जिसके बाद उसने पटना में गुजारा भत्ता के लिए केस किया. फिलहाल गुजारा भत्ता स्वरूप 5 हजार रुपये महीना मिल रहा है. कोर्ट में जवाब देंगेत्रविकास के मुताबिक दूसरी शादी का आरोप निराधार है. कोर्ट में तीन मामले चल रहे हैं.