जिले मंे लाभुकों की वर्तमान स्थिति एक नजर मेंकुल बीपीएल- 75,363कुल एबीपीएल- 50, 014एपीएल- 2, 22, 731अंत्योदय योजना- 58, 871बन कर आ चुके हैं राशन कार्ड-83,484पीडीएफ बना कर भेजा गया है- 1.90 लाखडाटा इंट्री के बाद हो रहा है सत्यापन- डेढ़ लाखवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकई वर्षों से राशन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे जिले के लोगों को 31 मार्च तक राशन कार्ड मिल सकता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शपथ ग्रहण के पूर्व सभी को तीन माह में राशन कार्ड देने की घोषणा के बाद जिला आपूर्ति विभाग द्वारा 31 मार्च तक राशन कार्ड वितरण की तैयारी की जा रही है. वर्ष 2011 में नया राशन कार्ड बनाने के लिए लगभग छह लाख लोगों ने आवेदन जमा किया था. स्क्रूटनी के बाद लगभग साढ़े चार लाख आवेदन राशन कार्ड बनाने हेतु बचे थे. अब तक जिले में दो किस्त में 83, 484( एक बार 55, 735 तथा दूसरी बार 27, 749) राशन कार्ड बन कर आ चुके हैं जिसे वितरण हेतु प्रखंड में भेजा जा चुका है. आपूर्ति विभाग के अनुसार बीपीएल, अंत्योदय, एबीपीएल, एपीएल का नया राशन कार्ड बनाने के लिए लगभग 1.90 लाख लाख पीडीएफ बना कर रांची के माध्यम से कार्ड बनाने वाली कंपनी को भेजा गया है. साथ ही लगभग डेढ़ लाख आवेदन का डाटा इंट्री कर सत्यापन कार्य किया जा रहा है तथा जल्द पीडीएफ भेजने की तैयारी है. ———————-आपूर्ति विभाग द्वारा 31 मार्च तक सभी लोगों को राशन कार्ड वितरित करने की तैयारी की जा रही है. अब तक 83 हजार से ज्यादा नये राशन कार्ड वितरण हेतु भेजे जा चुके हैं. डीके तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मार्च तक बांटे जायेंगे नये राशन कार्ड
जिले मंे लाभुकों की वर्तमान स्थिति एक नजर मेंकुल बीपीएल- 75,363कुल एबीपीएल- 50, 014एपीएल- 2, 22, 731अंत्योदय योजना- 58, 871बन कर आ चुके हैं राशन कार्ड-83,484पीडीएफ बना कर भेजा गया है- 1.90 लाखडाटा इंट्री के बाद हो रहा है सत्यापन- डेढ़ लाखवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकई वर्षों से राशन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement