कग्रामीण 5 जनवरी से बैतरणी नदी से कंपनी के पानी लेने के विरोध में थे धरने पर क5 जनवरी से प्लांट में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप कबैतरणी नदी से पानी एस्सार के बेनिफिकेसन प्लांट को जाती थीकनदी से पानी लेने वाली जगह के 3 सौ मीटर क्षेत्र में लगा धारा 144 कदो महीनों के लिए लगा धारा 144 बड़बिल. बामबारी थाना क्षेत्र के कालीमाटी स्थित एस्सार स्टील की बेनिफिकेशन प्लांट के लिए पानी लेने वाली वैतरणी नदी घाट के 3 सौ मीटर क्षेत्र में गुरूवार को प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. बसंतपुर स्थित वैतरणी नदी से एस्सार स्टील के बेनिफिकेशन प्लांट में प्रति दिन भारी मात्रा में पानी लेने के विरोध में पांच जनवरी से नोइबोगा तथा नेदीगुठो गांव के लोग धरने पर थे. लोगों ने नौ दिन से प्लांट में पानी की सप्लाई बंद कर दी है. हालात को देखते हुए कंपनी प्रशासन ने जिला प्रशासन से वैतरणी के नदी तट के उस हिस्से में धारा 144 लागू करने की मांग की थी. कंपनी प्रबंधन का तर्क है कि यहां ग्रामीण उग्र है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. अतिरिक्त जिलापाल संग्राम केशरी स्वांइ ने मामले की जांच करायी थी. गुरुवार को झुंपरा तहसीलदार मिर्धा टोप्पो ने पानी लेने वाली नदी के उस क्षेत्र के 3 सौ मीटर के दायरे में 60 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दिया है. फोटो :-15 बडिबल-1 ,2 ,3
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रशासन ने वैतरण तट पर लगाया धारा 144
कग्रामीण 5 जनवरी से बैतरणी नदी से कंपनी के पानी लेने के विरोध में थे धरने पर क5 जनवरी से प्लांट में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप कबैतरणी नदी से पानी एस्सार के बेनिफिकेसन प्लांट को जाती थीकनदी से पानी लेने वाली जगह के 3 सौ मीटर क्षेत्र में लगा धारा 144 कदो महीनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement